सप्त ऋषि बजट के जरिए भारत के मजबूत भविष्य का निर्माण की तैयारी- सुरेश राही
भाजपा कार्यालय में प्रभारी मंत्री ने की बैठक कार्यकर्ताओं से सीधे हुए मुखातिब
किसान महिला मजदूर और आदिवासियों के साथ मध्यमवर्ग को आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर बनेगा विकसित भारत
कौशाम्बी। देश के प्रधानमंत्री के रूप में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी द्वारा एक ऐसा खाका खींचा गया है जिससे देश के सभी वर्ग को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाए जिससे भविष्य में मजबूत भारत विकसित भारत का सपना पूरा हो सके। यह सप्त ऋषि बजट इसी संकल्पना को पूरा करने के लिए लाया गया है। जिसमें किसानों, ग्रामीणों, जनजातियों, स्वास्थ्य, शिक्षा, युवाओं के लिए कौशल, महिला, एसएमएसई, व्यापार में आसानी, मध्यमवर्ग की आर्थिक मजबूती के साथ सहकारिता के जरिए मजबूत भारत को बनाए जाने का खाका बनाया गया है। उक्त बातें जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में पहली बार जिले में पहुंचे सुरेश राही जी ने मुख्यालय स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय को संबोधित करते हुए कही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से सीधे मुखातिब होते हुए कहा कि मौजूदा सत्र 2023- 24 का जो बजट सरकार द्वारा लाया गया है वह अपनी सात प्राथमिकताओं के जरिए देश के सर्वांगीण विकास में सक्षम है। जिसमें भारत के किसानों के लिए योजनाओं को बनाया गया है यही नहीं इसमें ग्रामीण जनसंख्या जनजातियों के आर्थिक विकास, स्वास्थ्य शिक्षा के जरिए सामाजिक उत्थान, कौशल विकास योजनाओं के जरिए युवाओं को रोजगार मुहैया कराए जाने, महिलाओं की सुरक्षा एवं आर्थिक मजबूती के लिए कार्यक्रम, एसएमएसइ योजनाओं के तहत नए औद्योगिक विकास की एक नई रूपरेखा, मध्यम वर्ग आय के लोगों के लिए विशेष योजनाएं जो इस वर्ग को मजबूत व सक्षम बनाए, इसके साथ सरकार सहकारिता और विश्वकर्मा योजना के जरिए कुशल हाथों को मजबूत बनाकर देश के निर्यात को बढ़ाकर भविष्य के विकसित भारत के निर्माण की ओर अपने कदम को बढ़ा चुकी है। आज जरूरी यह है कि सरकार की इस बजट की खूबियों को कार्यकर्ता गांव-गांव तक जाकर इस बजट की उपयोगिता को बताएं और लोगों को यह समझाएं कि कैसे मौजूदा सरकार मजबूत रक्षा योजनाओं विदेश नीति के साथ आर्थिक विकसित भारत की ओर बढ़ रही है। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से सीधे बात भी की और उनके मन को टटोला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब वह लगातार जिले में आते रहेंगे और कार्यकर्ताओं की बात भी अधिकारियों द्वारा सुनी जाएगी। उन्होंने जिले के अधिकारियों को साफ साफ जताया कि वह कार्यकर्ताओं के सही कामों को जल्द से जल्द निपटाए। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला प्रभारी अनिल सिंह जय प्रकाश विश्वकर्मा संजय जयसवाल दीपचंद रीवा कर ब्रह्म प्रकाश त्रिवेदी धर्मराज मौर्या चक्रेश मिश्रा संदीप मिश्रा ओम नारायण प्रेमचंद्र चौधरी चंद्र दत्त शुक्र जय सिंह लव-कुश मौर्य ज्ञान सरोज रमेश पाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।