Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

सरकारी किताबे कबाड़ी वाले के यहां बरामद

 

जनपद बांदा।

बाँदा जनपद के बबेरु कस्बे में कबाड़ी वाले के पास से बच्चों को निशुल्क वितरण करने वाली सरकारी किताबो को कबाड़ी के पास से , पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरामद किया और विभागीय अधिकारियों को सूचना देकर कबाड़ी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर की कार्यवाही।
आपको बता दे कि बबेरु के तिंदवारी रोड पर सद्दाम कबाड़ी वाले को 5519 अदद किताबे बेची गयी, रात में गश्त कर रहे कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह को मुखबिर ने सूचना दिया। कोतवाली प्रभारी हमराहियों के साथ पहुचकर 14 बोरो में पैक सरकारी किताबो को बरामद किया। सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार बच्चों को निशुल्क किताबे मुहैया कराती है, सरकार की बहुआयामी योजना पर सरेआम डांका डाला गया है। बच्चों को निशुल्क वितरण करने वाली सरकारी किताबो के बेचने पर देखते है कि जिले के आलाअफसर क्या कार्यवाही करते है।
कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि धारा 403, 409, 411, 413 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, कबाड़ी सद्दाम को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!