Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

स्टेडियम में हुआ संसद खेल महाकुम्भ का समापन समारोह, सांसद राजवीर सिंह ने स्वयं खेलकर खिलाड़ियों का किया उत्साह वर्धन

 

कासगंज।

सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत जनपद कासगंज में 23 जनवरी से 28 जनवरी 2023 तक सांसद खेल महाकुम्भ का आयोजन किया गया। सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने शनिवार को विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा, एमएलसी मानवेन्द्र सिंह , जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ सोरों स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में पहुंच कर खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खिलाड़ियों ने अपनी अपनी टीमों के साथ अतिथियों के समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सांसद जी एवं अतिथियों द्वारा विभिन्न खेलों में विजेता खिलाड़ियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
सांसद जी ने मसाल जलाकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर स्वयं क्रिकेट खेलकर स्टेडियम में क्रिकेट मैच की शुरूआत कराई और प्रतिभागियों की निरंतर हौसला अफजाई की। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा स्टेज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
जनपद में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिये 23 जनवरी से 28 जनवरी 2023 तक ब्लाक, तहसील एवं जनपद स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 23, 25 और 28 जनवरी को किया गया। जिला स्टेडियम सोरों में पूरे जनपद के 152 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। स्टेडियम में कबड्डी, खो खो, दौड़ तथा क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए एवं अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि तथा समाजसेवी, गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से बिकार खान की रिपोर्ट

error: Content is protected !!