बांदा,17 जनवरी 2023
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीया जिला जज / अध्यक्षा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा श्रीमती कमलेश कच्छल के निर्देशानुसार आगामी दिनांक 21 जनवरी, 2023 को आरबीट्रेशन वादों की विशेष लोक अदालत, 08, 09 व 10 फरवरी, 2023 को लघु दाण्डिक वादों से सम्बन्धित विशेष लोक अदालत तथा दिनांक 11.02.2023 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत एवं विशेष लोक अदालत के सम्बंध में आज दिनांक 17.01.2023 को विशेष न्यायाधीश (एस.सी./ एस. टी. एक्ट) / नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, बांदा श्रीमान निरन्जन कुमार की अध्यक्षता में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा श्रीमान बी०डी० गुप्ता एवं उप महानिरीक्षक स्टाम्प श्री अरविन्द कुमार पासवान एंव पुलिस अधिकारियों के साथ तैयारी वार्ता बैठक आहूत की गयी ।
बैठक में नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत महोदय एवं सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा श्रीमान बी०डी० गुप्ता द्वारा स्टाम्प ड्यूटी से सम्बन्धित वादों को चिन्हित कर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
आगामी दिनांक 21 जनवरी, 2023 को आरबीट्रेशन वादों की विशेष लोक अदालत, 08, 09 व 10 फरवरी, 2023 को लघु दाण्डिक वादों से सम्बन्धित विशेष लोक अदालत तथा दिनांक 11,02.2023 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में बैंक वसूली वाद, किरायेदारी वाद, मोबाइल फोन व केबल नेटवर्क संबंधी प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से सम्बंधित प्रकरण दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, पारिवारिक वाद / दाम्पत्य विवादों के प्रिलिटिगेशन स्तर पर अधिक से अधिक समाधान योग्य वादों का निस्तारण, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस के मामले, जनउपयोगी सेवाओं तथा वाणिज्य कर से सम्बन्धित प्रकरण,राजस्व/चकबन्दी/ श्रम वाद, चालानी वाद व शमनीय प्रकृति के लघु आपराधिक वाद आदि एवं यातायात सम्बन्धी चालानों ई-चालान का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते / संस्वीकृति के आधार पर किया जाएगा।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट