खागा / फतेहपुर ::-/ भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक तहसील स्थित डाक बंगला तहसील अध्यक्ष महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिससे किसानों अनेकों समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के सम्बोधन में उप जिलाधिकारी मनीष कुमार के अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को शिकायती पत्र सौंपा और मांग किया।
खागा तहसील स्थित डाक बंगला में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक करते हुए तहसील अध्यक्ष महेन्द्र सिंह भदौरिया ने सैकड़ों किसानों के साथ शिक़ायती पत्र में कहा है कि अन्ना जानवरों को गौशाला में जल्द से जल्द भेजा जाए ।अर्ध निर्मित गौशाला सरोली ,मंडली एवं रामपुर गौशाला का पूर्ण निर्माण कराया जाए। खागा तहसील अंतर्गत किशनपुर फीडर ,पलिया पावर हाउस कोतला फीडर, सुल्तानपुर घोष के अफोई फीडर, सिठौरा पावर हाउस के चोराई फीडर की सप्लाई ठीक कराई जाए। त्रिलोचनपुर से टेसाही खुर्द की जर्जर रोड ठीक कराई जाए। और टेसाही बुजुर्ग पावर हाउस का निर्माण कराया जाए। संगम लाल लेखपाल को हथगाम ब्लॉक कोतला परगना क्षेत्र से हटाया जाए।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक तहसील अध्यक्ष महेन्द्र सिंह भदौरिया,परवीन सिंह,छोटू परिहार,अजय प्रजापति,रवि मौर्य,सोलंकी सिंह, राधेश्याम पासवान, चन्द्रभान सिंह,विवेक सिंह, लवकुश सिंह,अनूप सिंह,कलीम प्रधान,रामू प्रधान,आशीष दिवेदी, रमेश बाबू, प्रवीण सिंह सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट