फतेहपुर। भगवान विश्वकर्मा की जयंती जनपद फतेहपुर में झांकी निकाल कर मनाई गई कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के पहले इंजीनियर है विश्वकर्मा पूजा के दिन लोग लोहे से बनी हर सामग्री की पूजा अर्चना करते हैं ऐसा माना जाता है की विश्वकर्मा जी की अनुकंपा से लोहे के बने हुए सामान खराब नहीं होते कारोबार की उन्नति होती है विश्वकर्मा जयंती को विश्वकर्मा पूजा के रूप में मनाया जाता है और उसे ईश्वर के सद्भावना में मनाते हैं जिसे वास्तुकार भगवान कहा जाता है जिसने पूरा ब्रह्मांड एवं पृथ्वी का निर्माण किया विश्वकर्मा जयंती लोग बड़े हर्षोल्लासके साथ मनाते हैं।
Related Articles
झोला छाप डॉक्टर के उपचार के चलते मासूम की जान खतरे में
खागा / फतेहपुर ::- जनपद में स्वास्थ विभाग की लचर ब्यवस्था के चलते शहर से लेकर गाँव देहात तक डॉक्टर के नाम पर झोला छाप डॉक्टर खूब फलफूल रहे है। और आये दिन कोई न कोई इन झोला छाप डॉक्टरो के झांसे में आकर इनका शिकार होते रहते है। ऐसा ही एक मामला देखने को […]
अघोषित विद्दुत कटौती से क्षेत्र की जनता परेशान खखरेरू ग्रामवासियों में व्याप्त आक्रोश
कनपुरवा खखरेरू पावर हाउस की बहुत खराब रवैए से क्षेत्र की जनता परेशान विद्युत विभाग कनपुरवा खखरेरू पावर हाउस के विभागीय कर्मचारी अपनी मनमानी के आगे किसी की नहीं सुनते है इस भीषण गर्मी में लाइट का उजाला देखना पाताल खोदने जैसी हालत हो गई है आपको बता दें कि जिला फतेहपुर में यही एक […]
बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को बिना किसी भय के बेहतर अंक लाने के लिए प्रेरित किया गया
धाता फतेहपुर- आज दिनांक 18/03/2021 को अढौली इण्टर कॉलेज धाता , सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज धाता व चौधरी राम रूप धनराज सिंह इण्टर कॉलेज धाता के विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को बोर्ड पेपर देना का सरल उपाय बताया गया साथ ही बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को बिना किसी भय के बेहतर अंक […]