प्रतापगढ़

चिंतामणि स्मारक विधि महाविद्यालय में आयोजित हुआ राष्ट्रीय युवा दिवस।

प्रतापगढ़ – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ द्वारा आज 12 जनवरी 2023 को चिंतामणि स्मारक विधि महाविद्यालय गोडे में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के सचिव अपर जिला जज नीरज कुमार वरनवल द्वारा आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिला जज  प्रतापगढ़ प्रदीप कुमार सिंह के आदेशानुसार तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार बरनवाल ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं, उन्हें राष्ट्रीय सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारी का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39(१) के तहत लोगों को विधिक सहायता प्रदान किए जाने का प्रावधान किया गया है, जिसमें युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग ही इस देश के निर्माता हैं, उन्हें रचनात्मक कार्यों में सदैव ही अग्रणी भूमिका का निर्वहन करना चाहिएl उन्होंने बताया कि आगामी 11 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यलय समेत जिले कि विभिन्न तहसीलों में आयोजित किया गया है, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग अपने वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर कराएं। महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरिशंकर सिंह ने  महाविद्यालय की तरफ से हर संभव सहयोग प्रदान किए जाने तथा इस रचनात्मक कार्य में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराए जाने का आश्वासन दिया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीलम पांडे ने कार्यक्रम आयोजन के प्रति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। जेल विजिटर विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर अधिसंख्य संख्या में छात्र-छात्राओं तथा महाविद्यालय के कर्मचारी गण समेत अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!