बांदा 05 जनवरी 2023
आज दिनांक 5 जनवरी 2023 को उत्तर प्रदेश मन चेतना दिवस के रूप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटौंध में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा एक वृहद शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0अनिल कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कई तरह के भावनात्मक दर्द आत्महत्या (Suicide) के विचारों को जन्म दे सकते हैं। हर व्यक्ति के लिए आत्महत्या के विचार आने के पीछे अलग-अलग कारण हो सकते हैं। इनसे निपटने की क्षमता हर व्यक्ति में अलग-अलग होती है। बात की जाए युवाओं की, तो किसी को रिलेशनशिप टूटने के चलते, जॉब की परेशानियों के चलते या अन्य किसी निजी कारणों की वजह से सुइसाइड के विचार आने लगते हैं। इसके अलावा, हेल्थ या पैसों की समस्या के चलते भी सुइसाइड कर लेते हैं। इससे कैसे बचें उसके लिए चिकित्सक, परामर्शदाता, मित्र या प्रियजन आपकी समस्या का समाधान करने में मदद कर सकते हैं। उन्हें मदद करने का मौका दें। साथ ही मनोरोग चिकित्सक से इलाज कराएं व जिला अस्पताल में मनकक्ष जाकर काउंसलिंग कराएं। मनोरोग चिकित्सक डॉ0 हरदयाल ने आए हुए मरीजों को आत्महत्या के विचार आने पर तुरंत ऑनलाइन काउंसलिंग व स्व काउंसलिंग की भी सलाह दी। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ0 रिजवाना हाशमी ने बताया कि उलझन घबराहट बेचैनी होने पर आप मनोरोग चिकित्सक से सलाह व निदान जरूर लें। अनुश्रवण मूल्यांकन अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा आत्महत्या करना एक अपराध माना जाता हैं, इसका ख्याल आना एक दोष नहीं हैं। यह एक तरह की मानसिक समस्या है, क्योंकि इस टाइम आप दर्द में होते हैं। आप यह न समझें कि यह दर्द कभी खत्म नहीं हो सकता, इस समस्या से निकलने के लिए हमेशा अपने घरवालों के साथ रहें और ज्यादा से ज्यादा समय उन्हीं के साथ बिताएं। ऐसा करना आपको मानसिक तनाव से भी दूर रखता है। साइकाइट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ ने लोगों को कोविड-19 से बचाव के तरीके बताएं 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी का भी अनुपालन करने की सलाह दी। पंजीकरण अनुपम त्रिपाठी द्वारा एवं सहायक अशोक कुमार द्वारा लोगों को पंपलेट बांटकर जागरूक किया गया। सामान्य मरीजों को डॉ0 नवीन चक द्वारा उपचारित किया गया। शिविर में फार्मासिस्ट संजीत सचान ने निशुल्क दवा वितरित किया। सहायक कैलाश द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट