Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज केन पथ में किशोरी स्वास्थ्य मंच का हुआ आयोजन, विशिष्ठ अतिथि द्वारा फीता काटकर दीप प्रज्ज्वलित किया गया

 

बांदा 02 जनवरी 2023

2013 से किशोर और किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत जिला चिकित्सलय कमरा नंबर15 तथा महिला चिकित्साल्य कमरा नंबर 28 से जिले में हुई थी।जिसमे प्रत्येक माह लगभग 350 किशोर किशोरी परामर्श के लिए आते है। कार्यक्रम में किशोरियों को चार्ट पेपर देकर किशोरावस्था में होने वाले बदलावों के टॉपिक पर चित्राकाल कराई गई तथा प्रथम द्वातीय तृतीय आने वाले छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया तथा प्रश्नोत्तरी मैं सही जवाब देने वाली छात्राओं को पेन वितरित किया गया, चित्रकला प्रतियोगिता में दीक्षा देवी, प्रथम स्थान शालनी पाल, दीतीय स्थान दीक्षा शुक्ला, तात्रीय स्थान, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में स्नेहा सागर, चतुर्थ स्थान राधिका, पांचवे स्थान अंशु ,छठवे स्थान पर, एवम हीमोग्लोबिन टेस्ट पर छात्रों को पुरुष्कार वितरित किए गए। आशाओं तथा एएनएम अंजुम निशा द्वारा छात्राओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया खून की कमी वाली छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर कर आयरन की गोली खाने तथा पौष्टिक आहार खाने की सलाह दी गई। प्रधानाध्यापिका अमिता सिंह ने पौष्टिक आहार तथा किशोरावस्था के दौरान होने वाले मानसिक बदलाव पर प्रकाश डाला तथा आए हुए अतिथियों तथा छात्राओं का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए।कार्यक्रम में आशा बहु पूजा देवी,कोमल सिंह,केशर कुशवाहा अध्यापिका शैलजा जी,प्रियंका, वर्षा,करुणा,किरण जी आदि उपस्थित रही।

बाइट – वंदना तिवारी परामर्शदात्री
बाइट – प्रधानाध्यापिका अमिता सिंह

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!