Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

पंचायत सहायकों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, ग्राम प्रधानो व सचिवों पर लगाया मनमानी करने का आरोप

 

बांदा 30 दिसंबर 2022

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा से है जहां विकासखंड कमासिन के समस्त ग्राम पंचायतों में नियुक्त पंचायत सहायकों ने मानदेय न मिलने पर सामूहिक रूप से खंड विकास अधिकारी कमासिन कार्यालय में विभिन्न मांगों के लिए प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया ।
विकास खंड कमासिन की ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति वर्तमान सरकार के द्वारा की गई और उन्हें ग्राम पंचायत के संचालित कार्यों के लिए नियुक्त किया गया, पंचायत सहायको ने कहा कि हमें आधे अधूरे बने पंचायत भवनो सचिवालयों में रखा गया है ग्राम प्रधान और सचिव काम भी लेने लगे लेकिन हमें हमारे हर अधिकार से वंचित रखा। कई महीने से मानदेय भी नहीं दिया गया। जिससे परेशान होकर पंचायत सहायकों ने सामूहिक रूप से विकास खंड कार्यालय में प्रदर्शन कर वीडियो कमासिन के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन ब्लाक प्रमुख कमासिन राबेद्र गर्ग व एडीओ पंचायत को दिया गया। ब्लाक प्रमुख कमासिन द्वारा आश्वासन भी दिया गया कि जल्द ही वेतन आहरित कराया जाएगा। ज्ञापन में वेतन भुगतान व ई ग्राम स्वराज के माध्यम से प्रशिक्षण दिये जाने तथा ग्राम पंचायतों में संचालित सभी कार्य करने का अधिकार देने हेतु मांग की गई ,उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग सचिवालय में बैठकर निजी इंटरनेट से कार्य कर रहे हैं, उसका भुगतान नहीं दिया जा रहा है। पंचायत सहायकों की ओर से सूरज सिंह यादव व,लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि तमाम सचिवालय में बिजली, एवं कंप्यूटर रखने की सुविधा नहीं है ,शौचालय भी नहीं है जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्टेशनरी नहीं दी जा रही है तथा ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्य चलते हैं उनको हम लोगों से दूर रखा जाता है , उसका रिकॉर्ड हमें देखने को नहीं दिया जाता, ऊपरीतौर से कार्य कराया जाता है।हम अपने निजी नेट से कार्य करते हैं उसका भुगतान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो हम आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!