Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

व्यापार मंडल ने व्यापारियों के यहां हो रही छापेमारी को लेकर किया विरोध

 

खागा नगर में पहुंची आज जीएसटी की टीम को लेकर व्यापारियों में भय व्याप्त हो गया,व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी

 

जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए,सर्वप्रथम अधिकारियों को बुलाकर खागा व्यापार मंडल के पधाधिकारियों की उपस्थिति में वार्ता की,उनकी बात को समझने के बाद बाजार में घूमकर खागा नगर में व्यापारियों की बंद दुकानों को खुलवाया

 

खागा / फतेहपुर ::- आज दिनांक 09.12.2022,दिन शुक्रवार को खागा नगर के फतेहपुर जिले से एक जी एस टी की टीम सहायक आयुक्त राज्य कर अजेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में आई,जिसको लेकर खागा व्यापारियों में छापेमारी को लेकर ऊहापोह की स्थित बन गई देखते ही देखते आधे से ज्यादा बाजार की दुकानें व्यापारियों ने बंद कर दी जब मामला जिलाध्यक्ष शिव चंद्र शुक्ला के संज्ञान में पहुंचा तो जिलाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लिया उन्होंने तुरंत ही अधिकारियों से फोन के द्वारा संपर्क किया और अधिकारियों को बुलाकर खागा नगर के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में खागा नगर में टीम की आने का उद्देश पूछा और संपूर्ण जानकारी ली जिस पर अधिकारियों ने सभी उपस्थित व्यापारियों व पदाधिकारियों को अवगत कराया कि उनका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ नगर में जो व्यापारी जीएसटी के अंतर्गत आते हैं और उन्होंने अभी तक अपना पंजीयन नहीं कराया है तो उनसे संपर्क करके जीएसटी के अंतर्गत आने वाले व्यापारियों की दुकानों वा प्रतिष्ठानों का विभाग पंजीयन करवाना है,उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य दुकानों में जाकर छापेमारी कर व्यापारियों को परेशान करना नहीं उनका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जी एस टी में पंजीयन करवाना है,उन्होंने व्यापार मंडल से भी अपेक्षा की की आप लोग भी जागरूकता अभियान चलवा कर व्यापारियों की दुकानों का जीएसटी में पंजीकरण करवाएं जिस पर जिला अध्यक्ष जी ने कहा की अति शीघ्र व्यापार मंडल के सौजन्य से एक कैंप आयोजित करके जिले के हर नगर व कस्बों में विभाग का कैंप लगवा कर व्यापारियों का अधिक से अधिक पंजीयन करवाने की अपील करेंगे इसके बाद जिलाध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष ने नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ला महामंत्री अतुल साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय अग्रहरी विजय अग्रहरी युवा के महामंत्री अरुण मोदनवाल व्यापारी सुभाष केसरवानी राजेश साहू आज को लेकर नगर में घूम कर समस्त बाजारों में जाकर व्यापारियों की 1 दुकानों को खुलवाया और साथी आश्वासन भी दिया कि अब मैं पढ़ लूंगा डरने की आवश्यकता नहीं है आप लोग बेधड़क व्यापार करिए और कोई भी परेशानी आने पर व्यापार मंडल को सूचित करें व्यापार मंडल व्यापारियों की पूरी लड़ाई लड़ेगा और हर समय व्यापारियों के साथ खड़ा रहेगा।आई टीम में राज्यकर अधिकारी गीता वर्मा,कृष्ण कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहें।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!