बिहार सिवान

शुभवंती इंस्टीच्यूट में प्रथम दिवस के सेमिनार का उद्घाटन हुआ

सिवान:-सदर क्षेत्र स्थित शुभवंती इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन पचौरा सिवान में आज सेमिनार के प्रथम दिन का उद्घाटन माननीय कुलपति डॉक्टर फारुख अली छपरा विश्वविद्यालय द्वारा किया गया।इस उद्घाटन समारोह में प्रो. वी सी प्रो. लक्ष्मीनारायण सिंह,परीक्षा नियंत्रक डा. अनिल कुमार सिंह एवं देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे गणमान्य शिक्षा क्षेत्र में सिद्धहस्त व्यक्तियों ने किया शिरकत किया।वीसी साहब ने शिक्षक और उसकी शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने में भारतीय परंपरा के योगदान पर प्रकाश डाला,तो वही दिल्ली विश्वविद्यालय से आए डा. आनंदवर्धन महोदय ने संस्कृत और भारतीय संस्कृति के द्वारा वेदों और गुरुकुल परंपरा को उद्घाटित करते हुए नैमिषारण्य, जिसमें उन्होंने सीतापुर से लेकर के और सारण तक के अकूत शैक्षिक संपदा ,जल संपदा एवं भूमि संपदा पर प्रकाश डाला। अतिथियों का स्वागत संस्था के सचिव तथा सेमिनार के अध्यक्ष सतीश कुमार राय द्वारा किया गया। सभा का संचालन वरिष्ठ प्रोफेसर कलाधर मिश्र द्वारा किया गया तथा इस सभा में की-नोट स्पीकर के रूप में डॉक्टर ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी,डा. श्रीप्रकाश मिश्र, डॉ उपेंद्र कुमार,डॉ प्रवीण कुमार तिवारी इत्यादि ने अपने बौद्धिक ज्ञान से सेमिनार में उपस्थित सभी विद्वत जन को अपनी वाणी से अभिसिंचित किया। सभा के अंत में संस्थान के प्राचार्य डॉ गिरजा प्रसाद मिश्र ने पधारे हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

error: Content is protected !!