फतेहपुर। जनपद में संचालित 108 व 102 एम्बुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए एम्बुलेंस संचालित कंपनिय इमरी ग्रीन हेल्थ सिर्वसेज और उनके अधिकारी हर उचित प्रयास जारी है। संचालन कंपनी इमरी ग्रीन हेल्थ सिर्वसेज ने 108 व 102 एम्बुलेंस कर्मचारियों की 20 दिन का प्रशिक्षण शिविर जनपद में रखा । हसवा ब्लॉक के अंतर्गत सी०एच्०सी थरियांव में सभी एम्बुलेंस कर्मचारियों को लखनऊ से आये क़्वालिटी अडिटर विपिन पासवान और रोहित पाण्डेय और ट्रेनर अरुन बाबू व राजेंद्र ने एम्बुलेंस के रख रखाव दवा का प्रयोग एवं साफ सफाई और ट्राफिक नियमो व सभी दस्तावेज को सुरक्षित रखने के बारे में बताया तो वही जिले के रिजल मैनेजर श्री धीरज यादव ने बताया कि एम्बुलेंस की सेवा को और बेहतर बनाने के लिए हमारी कंपनी इमरी ग्रीन हेल्थ सिर्वसेज समय समय पर एम्बुलेंस कर्मचारियों को रिफ्रेश ट्रेनिंग देती है और इसकी गुडवत्ता के जांच के लिए औचक निरीक्षण भी करती है।।ट्रेनिंग कार्यक्रम में जिले के प्रोग्राम मैनेजर आशीष द्विवेदी समेत जिले के एम्बुलेंस प्रभारी मनीष मौर्य विवेक श्रीवास्तव जय प्रकाश यादव एवं एम्बुलेंस कर्मचारी मौजूद रहे।
Related Articles
समाजसेवी ने कराया गौ माता का अंतिम संस्कार
खखरेरू / फतेहपुर ::- खखरेरु नगर पंचायत के अहिल्याबाई होल्कर नगर के निवासी समाजसेवी जीतू शुक्ला को सूचना मिली कि, एक गाय बीमार होने के कारण उसकी मृत्यु हो गई है।जैसे ही गौ माता की मृत्यु की सूचना समाजसेवी जीतू शुक्ला को मिली वैसे ही समाजसेवी जीतू शुक्ला द्वारा, जियाउल हसन को फोन […]
पूर्व प्रधान ने हाड़ कपाऊ ठंडक से निजात पाने के उद्देश्य से राहगीरों को पिलाया गर्मा गरम चाय व खिलाया गर्म पकौड़ी
खागा / फतेहपुर ::-/ विकास खण्ड धाता क्षेत्र के पौली गांव में पूर्व प्रधान मोहम्मद हाशिम भाई के नेतृत्व में हाड़ कंपा ठंड से निजात पाने के उद्देश्य से राहगीरों को चाय व पकौड़ी भजिया के माध्यम से लोगों को राहत पहुचा रहे है। खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड धाता अन्तर्गत पौली गांव में […]
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी के तत्वाधान में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
फतेहपुर। अखंड भारत के शिल्पकार लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष में मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज 31 अक्टूबर को जिला युवा कल्याण अधिकारी के निर्देशन में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धूमधाम से राष्ट्रीय […]