फतेहपुर

फतेहपुर ब्लॉक हसवा के अंतर्गत chc थरियांव में सभी एंबुलेंस कर्मियों की 20 दिनी मिल रही रिप्रसट्रेनिंग

फतेहपुर। जनपद में संचालित 108 व 102 एम्बुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए एम्बुलेंस संचालित कंपनिय इमरी ग्रीन हेल्थ सिर्वसेज और उनके अधिकारी हर उचित प्रयास जारी है। संचालन कंपनी इमरी ग्रीन हेल्थ सिर्वसेज ने 108 व 102 एम्बुलेंस कर्मचारियों की 20 दिन का प्रशिक्षण शिविर जनपद में रखा । हसवा ब्लॉक के अंतर्गत सी०एच्०सी थरियांव में सभी एम्बुलेंस कर्मचारियों को लखनऊ से आये क़्वालिटी अडिटर विपिन पासवान और रोहित पाण्डेय और ट्रेनर अरुन बाबू व राजेंद्र ने एम्बुलेंस के रख रखाव दवा का प्रयोग एवं साफ सफाई और ट्राफिक नियमो व सभी दस्तावेज को सुरक्षित रखने के बारे में बताया तो वही जिले के रिजल मैनेजर श्री धीरज यादव ने बताया कि एम्बुलेंस की सेवा को और बेहतर बनाने के लिए हमारी कंपनी इमरी ग्रीन हेल्थ सिर्वसेज समय समय पर एम्बुलेंस कर्मचारियों को रिफ्रेश ट्रेनिंग देती है और इसकी गुडवत्ता के जांच के लिए औचक निरीक्षण भी करती है।।ट्रेनिंग कार्यक्रम में जिले के प्रोग्राम मैनेजर आशीष द्विवेदी समेत जिले के एम्बुलेंस प्रभारी मनीष मौर्य विवेक श्रीवास्तव जय प्रकाश यादव एवं एम्बुलेंस कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!