बांदा 22 नवंबर 2022
अयांश साहू हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की फॉरेंसिक जांच की मांग को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मृतक के पिता के साथ आए भाजपा नेताओं से सभी मांगें मानते हुए शीघ्र घटना के पटाक्षेप की बात कही है।
वहीं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी के नेतृत्व में मृतक अयांश के पिता संतोष साहू ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जिले के अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित की गई है। जो अयांश साहू के रहस्यमई तरीके से गायब होने तथा हत्या किए जाने की जांच करेगी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी द्विवेदी ने बताया कि तिंदवारी कस्बे में अयांश हत्याकांड से कस्बे वासियों में रोष व दुःख व्याप्त है। इसका खुलासा होना अत्यंत आवश्यक है। इस घटना से बच्चों में बुरी तरह भय व्याप्त है तथा कस्बावासी दहशत में है। पुलिस अधीक्षक ने उच्च स्तरीय जांच के साथ-साथ संदेह के घेरे में चर्चा का विषय बनी पोस्टमार्टम रिपोर्ट की वीडियोग्राफी को लखनऊ भेजकर विशेषज्ञों से कॉल से जांच कराए जाने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि ढाई वर्षीय अयांश का शव मदरसे के पीछे एक तलैया से बरामद किया गया था। जिसमें उसकी हत्या कर तलइया में फेंके जाने की बात कही गई थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूब कर मौत होने की बात का उल्लेख आने से परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। क्योंकि मृतक की जुबान मुंह के बाहर निकली हुई थी तथा कान से खून के निशान थे इससे स्पष्ट हो रहा था कि बालक की हत्या की गई है।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट