Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

आज कलेक्टेट परिसर के महर्षि बामदेव उद्यान पार्क में आयोजित विदाई समारोह

 

बांदा, 06 नवम्बर, 2022

आज कलेक्टेªट परिसर के महर्षि बामदेव उद्यान पार्क में आयोजित विदाई समारोह में जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि ये जनपद मेरा घर था और घर की जिम्मेदारी मैंने बडी आत्मनिष्ठा और ईमानदारी के तहत निभाई है। मैं सभी से यही अपेक्षा करूगां कि मेरे दिखाये गए मार्ग पर हमेशा चलते रहें और अच्छा कार्य करते रहें, क्योंकि अच्छा कार्य करने के लिए पद, पैसा और प्रतिष्ठा की जरूरत नही होती है, बस मन में सकारात्मक सोंच और करने की लगन होनी चाहिए और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चाहे राजस्व परिवार हो या फिर जनपद स्तरीय अधिकारी गण सभी लोंगो ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियां और कंधे से कंधा मिलाकर आप सभी लोंगो ने मेरे साथ कार्य किया है। मुखिया के तौर पर मैंने आप लोंगो को सही दिशा-निर्देश दिया है और आप लोंगो ने उसका पालन किया है। जिस तरह माॅ होती है, कभी डांटती है तो कभी लाड-प्यार करती है, उसी प्रकार जनपद में विभिन्न प्र्रकार के नवाचारी कार्यों में जिसको जो जिम्मेदारी दी गयी थी, उसका उन्होंने निर्वहन बडी लगन पूर्वक किया है और जनता के हित में कार्य करने के लिए यदि किसी अधिकारी को मेरी डांट बुरी लगी हो तो उसके लिए मैं क्षमा चाहता हॅू। जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी लोगों के लिए मेरे घर एवं हदय के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे और जो उचित होगा, उसकी सलाह देता रहॅूगां। उन्होंने यह भी कहा कि यह जनपद मेरे लिए नया नही है मेरी सर्विश की शुरूवात यहीं से हुई थी और दूसरी बार मैंने तहसील नरैनी में उप जिलाधिकारी के रूप में कार्य किया और अब मेरा तीसरी बार कलेक्टर के रूप में जनपद की जनता का सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। मैं अपने आप को बहुत गौरर्वान्वित महसूस करता हॅू। उन्होनें कहा कि बुन्देलखण्ड के लोंग बहुत ही अच्छे हैं उनका स्वागत सत्कार करने का अलग ही अंदाज है जो हर जगह सबको नसीब नही होता। जिलाधिकारी के द्वारा चलाये गए उल्लेखनीय अभियान नवेली-बुन्देली कन्या जन्मोत्सव, ‘‘75 प्रतिशत प्लस हो मतदान, बांदा बने देश की शान’’‘‘साक्षर प्रधान गाॅव की शान’’प्रशासन, पोषण, पाठन अभियान, महाराणा प्रताप का सौन्दर्यीकरण, केन नदी पुल पर जगमगाती तिरंगा लाइट का कार्य, कलेक्टेªट परिसर पर महर्षि उद्यान पार्क, जल संरक्षण में गहरार, मरौली झील, चन्द्रवाल नदी सहित 50 तालाबों का जलकुम्भी हटाओं अभियान जैसे जनहित में विभिन्न प्रकार के कार्य किये गये हैं। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि जनता के दिलों में राज करने के लिए जनता से कनेक्ट होना पडेगा और उनकी जो हो सके मदद करें और शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराने का कार्य करें, जिसके बदले में उनके मुंह से हजारों दुवायें मिलेंगे जिनका कोई मोल नही होता। जनता की सेवा करना ही हमारा पहला धर्म होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कुछ इस तरह अपने शब्दों को बयां किया ‘‘कहां आसुओं की ये सौगात होगी, नये लोग होंगे नई बात होगी, मैं हर हाल में मुस्कराता रहूंगा, तुम्हारी मोहब्बत अगर साथ होगी। चिरागों को आंखो में महफूज रखना, बडी दूर तक रात ही रात होगी, परेशान हो तुम भी, परेशान हॅू मैं भी चलो मय-कदे में वहीं बात होगी, चिरागों की लौ से सितारों की जौ तक, तुम्हे मै मिलूंगा जहां रात होगी, जहां वादियों में नये फूल आये, हमारी तुम्हारी मुलाकात होगी, सदाओं को अल्फाज मिलने न पाये, न बादल घिरेंगे न बरसात होगी, मुसाफिर हैं हम भी, मुसाफिर हो तुम भी, किसी मोड पर फिर मुलाकात होगी।’’

जिलाधिकारी का फूल माला के साथ भव्य स्वागत करते हुए भावभीनी विदाई दी गयी और उनसे हमेशा आशीर्वाद बनाये रखने की अपेक्षा की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम0पी0सिंह, समस्त उप जिलाधिकारीगण, भा0ज0पा0 महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती वन्दना गुप्ता, जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं समस्त कलेक्टेªट परिवार सहित मीडिया बन्धु उपस्थित रहे। अंत में उन्होंने कहा कि अपनी पहंचान और व्यक्तित्व को कभी मत खोना और जितना हो सके जनता के हित में कार्य करना, जनता आपको हमेशा याद रखेगी और कैसी भी परिस्थिति हो हर परिस्थिति में मुस्कुराते रहना।

संवाददाता प्रशान्त त्रिपाठी CRIME24HOURS

error: Content is protected !!