Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

पांच कुंडीय हनुमते महायज्ञ, गायत्री यज्ञ के शुभारंभ अवसर पर उद्धव दास महाराज के नेतृत्व में निकली कलश यात्रा

 

तिंदवारी (बांदा) 3 नवंबर 2022

कस्बे के संकटमोचन आश्रम कुटी प्रांगण में प्रति वर्ष की भांति आयोजित चार दिवसीय पंच कुंडीय हनुमते महायज्ञ, गायत्री यज्ञ का बृहस्पतिवार को जल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। जहां भारी मात्रा में महिलाओं, बच्चों तथा नगर के सभ्रांत जनों ने भाग लिया।
कस्बे के गणेश तालाब के पास स्थित हनुमान कुटी प्रांगण में होने वाले चार दिवसीय महायज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर भगवान राम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमान जी की झांकियों के साथ तथा सीताराम संकीर्तन के मध्य भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो कस्बे के हनुमान नगर, राम नगर, संतोषी नगर, प्रेम नगर, विकास नगर, गांधी नगर होते हुए मंदिर प्रांगण पहुंची। कलश यात्रा के दौरान बड़ी देवी माता मंदिर में पूजा अर्चना की गई वहीं श्रद्धालुओं ने जगह-जगह कलश यात्रा में चल रहे भक्तजनों का मुंह मीठा कराया और भगवान की आरती उतारी।
महंत उद्धव दास जी महाराज के संयोजकत्व में आयोजित उक्त कार्यक्रम हुआ कलश यात्रा में मुरारी स्वामी, आसाराम गुप्ता, भाजपा नेता आनंद स्वरूप द्विवेदी, गुलजारी शुक्ला, मनोज अवस्थी, गौरीशंकर आचार्य, अशोक गुप्ता ज्वेलर्स, अमन गुप्ता, देवा त्रिपाठी, कमलाकांत त्रिवेदी, रोहित शुक्ला, नरेंद्र शुक्ला, दीपू सोनी, रमेश चंद्र साहू, संतोष कबीर सहित भारी मात्रा में कस्बे के संभ्रांत जन उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!