बांदा 19 अक्टूबर 2022
आज विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा निरीक्षण के दौरान शहर में विभिन्न क्षेत्रों में लंपि वायरस से पीड़ित गोवंश पाए गए। नगर पालिका कर्मचारियों को बुलाकर सभी गोवंश को पकड़ा कर आइसोलेशन किया गया और पशु चिकित्सा टीम बुलाकर सभी गायों का ट्रीटमेंट करवाया गया। जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि इस तरह से केस पूरे नगर में विभिन्न क्षेत्रों में मिल रहे हैं और पूरे जिले में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में एवं नगरीय क्षेत्र में भी गोवंश लगातार इस वायरस से पीड़ित मिल रहे हैं। इसमें जिम्मेदार अधिकारी लगातार लापरवाही से काम कर रहे हैं, अगर यह वायरस तेजी से फैलता है इसके जिम्मेदार सिर्फ जिम्मेदार अधिकारी होंगे जो कि यह पूरे जिले में यह वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है लेकिन अभी भी इससे संबंधित विभाग अभी तक उचित कदम नहीं उठा रहा है।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट