जनपद बांदा।
विगत दिवस में उत्तर प्रदेश की राजनैतिक समाजवादी पार्टी के राम मनोहर लोहिया जी के विचारों से प्रेरित धरती पुत्र के नाम से प्रसिद्ध मुलायम सिंह यादव पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के स्वर्गवास होने पर क्रमिक अनशन पर बैठे पत्रकारों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें जिले भर के आंदोलनकारी पत्रकार शामिल रहे।बताते चले कि पत्रकारों को जेल भेजे जाने को लेकर आज 15 वें दिन भी पत्रकारों का अनशन जारी रहा। पत्रकारों द्वारा बताया गया कि जनपद बाँदा के नरैनी सीओ द्वारा बिना जांच के फर्जी रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने के चलते नाराज मीडिया कर्मी लगातार 15 वे दिन भी क्रमिक अनशन में बैठे हुए हैं।
प्रमुख मांगो के अंतर्गत सीओ नरैनी के खिलाफ कठोर एवं दंडात्मक कार्यवाही की जाने की मांग की गई, पत्रकारों के ऊपर लगे सभी मुकदमे वापस करने तथा भविष्य में पत्रकारों के खिलाफ शिकायतों की सबसे पहले जांच हो इसके बाद ही कोई कार्यवाही हो की मांग भी की गई। देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें ऐसी कामना के साथ जिले के समस्त पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट