Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

दशहरा मिलन समारोह हुवा सम्पन्न केशरवानी वैश्य सेवा समिति खागा के संरक्षक ज्ञानेन्द्र केशरवानी ने दी शुभकामनाएं

दहन पुतलो का ही नहीं, बुरे विचारो का भी करना होगा
श्री राम का करके स्मरण, हर रावण से लड़ना होगा।

खागा फतेहपुर ::- इस वक़्त की बड़ी खबर से आपको रूबरू करवा दे केशरवानी वैश्य सेवा समिति के संरक्षक ज्ञानेन्द्र केशरवानी चौक खागा ने अपने निज निवास में नवनिर्वाचित सदस्यों एवं पदाधिकारियो की बैठक बुलाकर दशहरा मिलन कार्यक्रम रखा जिसमे स्वजातीय बन्धुओ को एकत्रित कर समारोह को विशाल रूप से मनाने का विचार व्यक्त किया जिसे सर्व सम्मति से पास किया गया । एक दूसरे से गले मिलकर दशहरे की दी शुभकामनाएं।

राम ने 9 दिन तक मां दुर्गा की उपासनी की और फिर 10वें दिन रावण पर विजय प्राप्‍त की, इसलिए इस त्‍योहार को विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है। रावण के बुरे कर्मों पर श्रीरामजी की अच्‍छाइयों की जीत हुई, इसलिए इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के त्योहार के रूप में भी मनाते हैं।

इस मौके पर केशरवानी वैश्य सेवा समिति के अध्यक्ष सुभाष केशरवानी,उपाध्यक्ष उमेश केशरवानी, कोषाध्यक्ष हरिओम केशरवानी, महामंत्री संतोष केशरवानी, मीडिया प्रभारी आलोक कुमार केशरवानी, तरुण सभा अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार सचिन केशरवानी,आम सदस्य अंकित केशरवानी, राजेश केशरवानी सहित संगठन के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Crime24hours/News Editor Alok Kumar Kesharwani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!