बांदा 3 अक्टूबर 2022
विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा कल नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला में पहुंचकर वहां देखा गया लगभग 6 गोवंश लंपी वायरस से पीड़ित पाई गई जिसको देखते हुए तुरंत पशु चिकित्सा अधिकारियों को अवगत कराया गया। तुरंत पशु टीम पहुंचकर उनका इलाज किया और उनको अलग रखकर इलाज किया जा रहा है जो कि आज बिजली खेड़ा, शांति नगर आदि मोहल्लों में ढूंढ ढूंढ कर गायों को संरक्षित किया जा रहा है जो लंपि वायरस से पीड़ित हैं। जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि गौ रक्षा समिति लगातार पशु विभाग को अवगत करा रहा है। इस वायरस से लाखों गायों की मौत हो सकती है, यह वायरस बहुत ही खतरनाक है।इसको देखते हुए पशु विभाग पूरे जिले में टीकाकरण अभियान तेज करके सभी गायों को टीकाकरण करने का कार्य किया जाए। इस मौके में पशु चिकित्सा अधिकारी हरिनारायण नामदेव, नगरपालिका की टीम सहित सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट