Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक हुई संपन्न

सूचना विभाग बांदा दिनांक 19 सितंबर 2022

जिलाधिकारी , श्री अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने शौचालयों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप निर्माण किए गए शौचालय की फोटो अपलोडिंग शत प्रतिशत रूप से फीड कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ए0डी0ओ0 पंचायत बबेरू ,महुआ एवं तिंदवारी के द्वारा निर्माण किए गए स्वच्छ शौचालयों की फोटो अपलोडिंग कार्य को पूर्ण नहीं किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करेंl उन्होंने शौचालय निर्माण हेतु द्वितीय किश्त जिन लाभार्थियों को दिया जाना शेष रह गया है उनको एक सप्ताह के अंदर धनराशि हस्तांतरण करने के निर्देश दिए l
जिलाअधिकारी ने सभी ए0डी0ओ0 पंचायत को निर्देशित किया कि निर्माण किए गए शौचालयों का निरंतर निरीक्षण एवं सत्यापन भी करें, इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगीl
जिलाधिकारी ने ए0डी0ओ0 पंचायत महुआ के बैठक में अनुपस्थित रहने तथा उनके द्वारा किए गए कार्य संतोषजनक ना पाए जाने पर उनको प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिएl उन्होंने ए0डी0ओ0 पंचायत तिंदवारी को भी कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर सुधार किए जाने हेतु चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए हैंl
जिलाधिकारी श्री पटेल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022 23 में सोक पिट निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए बिसंडा एवं तिंदवारी में सोक पिट निर्माण में प्रगति कम पाए जाने पर संबंधित एडीओ पंचायत के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा डी0पी0आर0ओ0 को भी निरंतर समीक्षा के उपरांत कार्य में प्रगति धीमी पाया जाने व कार्य न करने वाले संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही न करने पर चेतावनी भी दी हैl उन्होंने 5000 से अधिक आबादी वाले 72 गांवों को मॉडल ग्राम पंचायतों के रूप में विकसित किए जाने हेतु कार्य योजना को कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा तैयार कर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए, इन ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास से संबंधित 14 कार्य कराए जाने हैंl उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत सभी स्कूलों में बालक बालिकाओं के शौचालय का कार्य शीघ्र पूर्ण कराएंl उन्होंने समस्त सामुदायिक शौचालय को प्रत्येक दशा में संचालित रखने के संबंध में भी ए0डी0ओ0 पंचायत को निर्देशित कियाl उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि अन्ना गोवंश सड़क पर न घूमते मिले, उन्हें गौशालाओं में सुरक्षित व संरक्षित करने की व्यवस्था की जाएl
बैठक में ब्लाक प्रमुख बड़ोखर श्री स्वर्ण सिंह सोनू, मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, सहित जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अजय आनंद सरोज, समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी राम जी दुबे एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहेl

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!