Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

खबर का असर गांव रामनगर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया कैंप अधिकारियों ने डाला डेरा

 

संभल/असमोली

असमोली थाना क्षेत्र के गांव रामनगर में हेपेटाइटिस सी से दो मौतें हुई जिससे गांव में हड़कंप मच गया ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए रामनगर गांव में अधिकारियों ने डेरा डाला जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी तरन्नुम रजा उप जिला अधिकारी विनय कुमार मिश्र पुलिस क्षेत्राधिकारी सम्भल जितेंद्र सिंह नोडल अधिकारी डॉ मनोज चौधरी थाना प्रभारी असमोली संजय कुमार विकास खंड अधिकारी कमल कांत सिंह आदि अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि हम बार-बार गांव में आकर चिकित्सा कैंप लगाएंगे जांच करवाएंगे मुख्य चिकित्सा अधिकारी तरन्नुम रजा व उप जिलाधिकारी विनय कुमार जी ने जनता को बताया की हेपेटाइटिस सी पानी से नहीं होता पानी की कमी से या गंदगी से और अन्य बीमारियां होती हैं लेकिन हेपेटाइटिस से जो है बह पानी के कारण नहीं होता है ग्रामीणों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि यहां का पीने के लायक नहीं है पानी बहुत गंदा है समरसेबल एवं नलों में पानी पीले रंग का आता है। जिससे लोग बीमार हो जाते हैं ग्रामीणों का कहना है कि 100 से अधिक मौतें हेपेटाइटिस सी अर्थात काला पीलिया की वजह से हो गई हैं लेकिन कोई भी इस विषय पर ध्यान नहीं दे रहा है ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आपके गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बार-बार कैंप लगाए जाएंगे सभी की जांच की जाएगी बीमार लोगों को दवाई दी जाएगी उनको ठीक किया जाएगा।

संवाददाता सुलेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!