फतेहपुर

संतुलित पोषक आहार,है स्वस्थ जीवन का आधार

छिवलहा/हथगाम
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत पूरे जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों का आज समापन हुआ। इसी क्रम में अकबरपुर चोराई राजकीय विद्यालय में आयोजित समापन समारोह में वरिष्ठ शिक्षक अवध किशोर ने विद्यार्थियों को *संतुलित पोषक आहार है स्वस्थ जीवन का आधार* का संदेश दिया। इससे पूर्व आज समापन समारोह में रंगोली, मेंहदी एवं निबंध प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्राओं में से रंगोली प्रतियोगिता में इशिका कैथवार, मेंहदी प्रतियोगिता में संध्या गुप्ता एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रदीप त्रिवेदी प्रथम स्थान पर रहे। समस्त कार्यक्रम नोडल शिक्षक श्री राजेश मौर्य एवं सहयोगी आवास जी के निर्देशन में हुए। सभी छात्र छात्राओं की बैठक में विद्यालय के शिक्षक मनीष सिंह ने कहा कि सप्ताह भर चले विभिन्न कार्यक्रमों का उद्देश्य है कि आप अपने जीवन शैली में पोषक आहार का प्रयोग करें और अपने घर, परिवार एवं आस पास के लोगों को भी जागरूक करें। विपिन श्रीवास्तव जी ने भी बच्चों को पोषक आहार एवं संतुलित भोजन का महत्व बताते हुए अपने खान पान में इसे शामिल करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सप्ताह भर चले विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

संवाददाता रोहित सिंह चौहान

error: Content is protected !!