तिंदवारी (बांदा) 6 सितंबर 2022
सिद्धिविनायक आराधना समिति द्वारा विगत वर्षों की भांति आयोजित गणेश महोत्सव के छठवें दिन सोमवार को रामलीला मैदान में स्थापित गणपति बप्पा के पंडाल प्रांगण में रात्रि जागरण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा जीवंत प्रस्तुति देकर श्रद्धालु दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कस्बे में गणेश महोत्सव के अवसर पर आयोजित रात्रि जागरण कार्यक्रम में उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भगवान गणेश सहित शिव पार्वती, राम- लक्ष्मण- सीता- हनुमान तथा राधा कृष्ण समेत तमाम भावविभोर कर देने वाली प्रस्तुत झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने आर्थिक सहयोग व तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का हौसला बढ़ाया। गणेश महोत्सव के छठवें दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी द्वारा भगवान गणेश जी की मंगल आरती के साथ किया गया। रात्रि जागरण के मंच पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा अन्य उपस्थित अतिथियों का स्वागत कर सिद्धिविनायक आराधना समिति द्वारा सभी आगंतुक कलाकारों को जय गणेश पट्टिका पहना कर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल गुप्ता बिल्लू तथा प्राध्यापक हरबंस श्रीवास्तव नीलू द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आराधना समिति के संरक्षक रमेश चंद्र गुप्ता पूर्णिमा क्लॉथ स्टोर, भाजपा नेता कैलाश चंद्र शिवहरे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री प्रीतम गुप्ता राजा, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अतुल दीक्षित, श्याम जी गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता माही, अभिलाष गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता उर्फ सोनू, श्यामू गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, रितेश कुमार गुप्ता, संदीप कुमार गुप्ता अध्यापक, रमेश चंद्र साहू, संतोष कोटार्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट