Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

गणपति पांडालों में रात्रि जागरण के साथ आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम

 

फतेहपुर,05 सितम्बर।

जनपद के नगरों,कस्बों व गांवों में गणेश मूर्ति स्थापित कर गणपति महोत्सव बडी श्रृद्धा के साथ मनाया जा रहा है। सम्पूर्ण वातावरण गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गुंजायमान हो उठा है। फतेहपुर शहर,बिंदकी,खागा, तहसील के विभिन्न स्थानों पर गणेश मूर्ति स्थापित की गई है।इसी क्रम में कस्बा बकेवर व मुसाफा गांव में गणेश मूर्ति की स्थापना कर गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।
बीती शाम से आज भोर पहर तक मुसाफा के गणेश पंडाल में सांस्कृतिक, भजन-कीर्तन और पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में आज रात्रि को बकेवर कस्बें स्थापित गणेश पांडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। विद्युत पावर हाउस में आज भव्य झांकियों के साथ जागरण आयोजित किया गया है।
श्री गणेश महोत्सव समिति मुसाफा की ओर से स्थानीय रामशाला कार्यक्रम में कानपुर से आये कलाकारों की टीम द्वारा प्रस्तुत भजनों से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध रहे। कलाकारों द्वारा झांकियां भी निकाली गई जो भक्तजनों के आकर्षण का केंद्र विंदु रही।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल मंत्री भाजपा रामसहारे गुप्ता, स्वयं सेवक राधे शुक्ला, अमित तिवारी, राहुल, कुलदीप गुप्ता, संजय गुप्ता, सुनील पांडे, अनुभव पांडे , शुभम त्रिवेदी आदि आयोजक व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Crime 24hours न्यूज़ चैनल फतेहपुर से संवाददाता रोहित सिंह चौहान की रिपोर्ट

error: Content is protected !!