लालगोपलगंज / प्रयागराज । भारत सरकार निर्वाचन आयोग के निर्देशनुसार प्रदेश के सभी जगहों पर लोगो का आधार कार्ड व मोबाइल न0 को निर्वाचन कार्ड (पहचान पत्र) से लिंक किये जाने का अभियान अभी से ही विशेष कैम्प लगाकर शुरू कर दिया है आधार व मो0 नम्बरो को लिंक करने के लिये हर बूथ पर बीएलओ की नियुक्ति कर दी गई है जिसमे रविवार के दिन बूथों पर लोग अपने अपने आधार व मो0 न0 को लिंक कराने के लिये सुबह से ही बूथ पर दिखाई देने लगे यह अभियान आगामी 25 सितम्बर रविवार के दिन पुनः बूथ पर विशेष कैम्प लगाकर किया जायेगा यह जानकारी केशरी कुमार मिश्रा ने दी इस बार बूथ पर महिला बीएलओ ने भी अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी जिम्मेदारियों के साथ करते हुए दिखाई पड़ी वही इस आधार व मो0 न0 को निर्वाचन से लिंक करने से कई लोगो ने अपना आधार व न0 देने से इनकार कर दिया बीएलओ द्वारा कारण पूछे जाने पर कहा गया कि आजकल फ्रॉड ज्यादा होने की वजह से हम अपना आधार व मो0 न0 आपको नही दे सकते लोगो को गुमराह करने के लिये किसी असमाजिक तत्वों के द्वारा यह फ्रॉड वाली बात फैलाई गई जिससे बहुत ऐसे लोग है जिन्होंने अपना आईडी प्रूफ व न0 देने से इनकार कर दिया इस अभियान में मुख्य रूप से नगर पंचायत के बड़े बाबू कृष्ण कुमार, बीएलओ केसरी कुमार मिश्रा,बीएलओ सरिता साहू, बीएलओ किरण पांडेय, बीएलओ बृजरानी सरोज आदि तमाम लोग मौजूद रहे ।।
Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा