जनपद बांदा।
आज पुलिस अधीक्षक बांदा को दिए प्रार्थना पत्र के माध्यम से है कि पीड़ित घनश्याम चौरसिया पुत्र ब्रजकिशोर चौरसिया हाल मुकाम निवासी कस्बा कमासिन बांदा ने बताया कि अरसा आठ साल से कस्बा कमासिन मे रहकर सीमेन्ट, लोहा आदि की दुकान किये है। दिनांक 22.09.2018 ई0 को श्रीमती मूर्ती सिंह (आरख) जो कि मूल निवासिनी ग्राम बीरा की है अपने पति को छोड़े है और कस्बा कमासिन में सचिवालय कार्यालय मे जबरजस्ती औरत होने का नाजायज फायदा उाकर कब्जा किये है और कस्बा कमासिन व बबेरू के तमाम सम्भ्रान्त व्यक्तियो के प्रति झूठी रिपोर्ट करने धरने पकड़ने की धमकी दे कर पैसा ऐंठती है और आवारा प्रवृत्ति की औरत है। उदाहरण स्वरूप ओमप्रकाश धरमपुरवा से डेढ़ लाख रूपया लेकर उसका कमरा खाली किया जबकि किराये मे कमरा लिया था बबेरू के उपाध्याय की पत्नी जो कि नर्स थी उसके खिलाफ मुकदमा लिखवाया उससे तीन लाख रूपया लिया तब मुकदमे मे ढील दी मेरी दुकान मे जब दिनांक 22.09.2018 को अपने बहन के दामाद इन्द्रजीत को लेकर आई और मेरे कैश बुक मे अपने हाथ से लिखकर व इन्द्रजीत ने हस्ताक्षर बनवाकर पच्चीस सौ रूपये नकद जमा करके सरिया लिया और कहा बाद में सामान लेने आउंगी तो हिसाब होगा मात्र उसके चौरानबे रूपये शेष बच रहा था दिनांक 22.09.2018 के बाद दिनांक लगाग 6-7 महीने पहले मेरी दुकान आई और कहा कि मेरे पच्चीस सौ रूपये जो जमा है तुम्हारी दुकान मे उसे वापस करो, मैने कहा चौबीस सौ छः रूपये की तुम सरिया ले गई हो मात्र चौरानबे रूपये शेष है उन्हे ले लो उसने मां की गाली देते हुए कहां तुम्हे मेरा इतिहास नहीं मालूम है मै तुमसे पच्चीस सौ के पचास हजार रूपये वसूल लूगी नहीं तो तुम्हें 376 आदि के केस में जेल भिजवा दूंगी मेने कहा कि मै पैसा नहीं दूगा तो उसने थाने में पावर पैसे के संज्ञान में शिकायत किया मै थाने में जाकर कैशबुक श्रीमती मूर्ती सिंह व इन्द्रजीत की खुद दस्तखती कैशबुक की फोटोकापी दाखिल किया दरोगा जी ने कहा कि ये थाने के कमरे में रहती थी तो पुलिस को खाली कराने मे दांतो पसीना आ गया है अब इस समय सचिवालय मे कब्जा किये है उसे तो कोईखाली नहीं करा पा रहा है। इससे जाकर किसी तरह से सुलह समझौता कर लो अन्यथा ये झूठी शिकायते करेगी तो हमको मजबूरी में मुकदमा लिखना पड़
जायेगा हम यह सब जानते है लेकिन हमे नौकरी करना है तो हमे जूठा भी लिखना पड़ेगा कल दिनांक 2.9.2022 को 4 बजे शाम पुनः श्रीमती मूर्ती सिंह ने राजू चौरसिया की दुकान के सामने कहा कि अगर मेरे पच्चीस सौ रूपये वापस नहीं करते तो मै पचास हजार रूपये लेने की कार्यवाही जारी कर रही हू इस घटना पर राजू चारिसिया ने भी देखा सुना है। पीड़ित गरीब व्यक्ति है श्रीमती मूर्ती सिंह के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाये व मेरे प्राणो की रक्षा की जाये। अत: उपरोक्त तथयों को देखते हुए थानाध्यक्ष कमासिन को इस बात के लिए हिदायत करने की कृपा करें कि श्रीमती मूर्ती सिंह के अवैध वसूली तथा गाली गुप्ता करने से रोके तथा किसी अन्य सक्षम अधिकारी से उक्त दबंग महिला श्रीमती मूर्ति सिंह के कारनामो की जांच कराकर मुझ पीड़ित की जानमाल की रक्षा की जाये।
Crime 24 Hours संवाददाता प्रशान्त त्रिपाठी