Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सभी दलगत संगठनों के छात्र नेता की मौजूदगी में छात्र संघ चुनाव को लेकर बैठाई गई चौपाल

 

जनपद बांदा।

आज बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के सभी दलगत संगठनों के छात्र नेता की मौजूदगी में छात्र संघ चुनाव के मुद्दे को लेकर पहली चौपाल बैठाई गई जिसमें छात्र संघ चुनाव बुंदेलखंड विश्वविद्यालय वे उससे संबद्ध महाविद्यालयों में कराए जाने के मुद्दे को लेकर सभी छात्र नेताओं ने अपनी – अपनी राय रखी वह एक बड़ा आंदोलन तैयार करने के लिए अपना अपना समर्थन दिया समस्त छात्र एवं छात्राओं ने निर्णय लिया कि इस आंदोलन को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छात्रसंघ संघर्ष समिति के बैनर तले लड़ा जाएगा व विश्वविद्यालय के सभी विभागों के एवं संबद्ध महाविद्यालयों के छात्रों से चर्चा करके और उन्हें साथ लेकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा जो की विधिक स्तर से एव गांधीवादी सत्याग्रह की तर्ज पर लड़ा जाएगा जिससे छात्रों को उनका संविधानिक प्रतिनिधि मिल सके और जो उनकी समस्याओं का हल निकाल सके जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी तानाशाही मनमानी ना कर सके और छात्रों को सुविधा मिल सके विगत कई वर्षों से छात्र संघ चुनाव ना होने की वजह से छात्र राजनीति की पूरी तारिक बंद पड़ी हुई है जबकि छात्र संघ चुनाव है छात्र राजनीति की सबसे बड़ी नर्सरी है इस मौके पर छात्र नेता लव सिन्हा ने भी सहभागिता निभाई व छात्र संघ चुनाव की मांग को पूर्ण समर्थन दिया और कहा अगर चुनाव हुए तो छात्रों को उनका प्रतिनिधि मिलेगा जो उनकी मूलभूत सुविधाओं को सुनकर के उनका पक्ष रख सकेगा और परिवारवाद की राजनीति को भी खत्म करने का काम करेगा बुंदेलखंड के छात्रों को छात्र संघ चुनाव की अति आवश्यकता है इस मौके पर मौजूद छात्र नेता असेंद्र यादव ने कहा समस्त छात्रों को आंदोलन को मजबूत करने के लिए रूपरेखा बनानी पड़ेगी और सकारात्मक भाव से लड़ाई आर पार की लड़नी होगी वही छात्र नेता अखिल उत्तम पटेल ने कहा छात्र-छात्राओं की मजबूत लड़ाई हम पहले भी लड़े हैं और आगे भी आखरी सांस तक लड़ते रहेंगे छात्रनेता जीशान अली रजा ने कहा छात्र संघ चुनाव बेहद जरूरी है बुंदेलखंड की राजनीति में नई ऊर्जा भरने के लिए छात्रों की लड़ाई लड़ने के लिए वही रमाकांत वर्मा ने कहा आज के दिन से बिगुल फूंक दिया है अब आगे एक क्रमबद्ध तरीके से बड़ा आंदोलन करेंगे इस मौके पर अखिल उत्तम पटेल,असेंद्र यादव,जीशान अली रजा,लव सिन्हा,अभिषेक यादव,शैलेंद्र सिंह, हर्ष गुप्ता,रमाकांत वर्मा,निहाल सिंह,आशुतोष तिवारी ,योगेंद्र तिवारी,विवेक नायक, ज्ञानेद्र सिंह,देवेंद्र शुक्ला,अंकित रावत ,अभिषेक पटेरिया,आदि लोग शामिल रहे ।

Crime 24 Hours संवाददाता प्रशान्त त्रिपाठी

error: Content is protected !!