बबेरू बांदा।
पूरा मामला जनपद बांदा के तहसील बबेरू अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों का है जिसको लेकर आज क्षेत्रीय समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक की अगुवाई में किसानों की मूलभूत समस्याओं को लेकर एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी बबेरू को सौंपा ज्ञापन। ग्राम पंचायत वेर्राव में अक्सर लो बोल्टज से क़ृषि कार्य बाधित, तथा केरोसिन तेल ना मिलने वह विद्युत सप्लाई बाधित होने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है तथा क्षेत्र में अन्ना जानवरों से किसान बहुत ही परेशान एवं निराश हैं क्योंकि अन्ना जानवर किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं एवं राहगीरों को आए दिन घटना का शिकार बना रहे हैं साथ ही वर्तमान में खाद्यान्न विभाग कोटेदार किसानों को परेशान कर रहे हैं। एक तरफ समाजसेवी ने गौशाला संचालकों से मुलाकात कर बात की तो उन्होंने बताया कि अभी तक हमारे पूर्व का भुगतान अवशेष है। हम कब तक उधार लेकर अन्ना जानवरों की व्यवस्था कराएं भुगतान को लेकर भी जनसेवक ने अधिकारियों से वार्ता की। साथ ही समाजसेवी का कहना है कि कोई भी जानवर सड़कों एवं खेतों में अन्ना ना घूमने पाए यह शासन और प्रशासन के एक अहम पहल व योजना में शामिल है फिर भी जिम्मेदार लोग अपनी नाकामी छिपाने को अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को गुमराह कर रहे हैं इन सभी समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी बबेरू से किसानों को निजात दिलाने की मांग की है।
कुछ ग्रामीणों ने बताया कि विधुत विभाग के कर्मचारी बिना पैसे के कार्य नहीं करते हैं। विधुत विभाग के एस डी ओ बबेरू ने मामला को गम्भीरता से लेकर समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवा विपिन कुशवाहा राघवेंद्र कुशवाहा राजू कुशवाहा विनीत कुशवाहा रणजीत सिंह नंदकिशोर नंदू रणविजय सिंह सुनील पटेल रोहित वर्मा श्याम वर्मा राधेश्याम कोटार सहित आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट