खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों व अभिभावकों की बैठक कर सामंजस्य के सम्बन्ध में की चर्चा
खागा (फतेहपुर) परिषदीय विद्यालयों में शासन की मंशानुशार खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षको व अभिभावक के साथ बैठक का आयोजन किया। जिसमें बच्चों के अभिभावकों को परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभों तथा शिक्षक अभिभावक सामंजस्य के संबंध को लेकर मुख्य बिंदु डीबीटी ,कायाकल्प तथा विद्यालय प्रबंध समिति के स्वरूप एवं निपुण भारत के संबंध में चर्चा किया गया।
खागा तहसील क्षेत्र के धाता परिषदीय विद्यालयों में शासन के निर्देशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी राम पूजन पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के तहत शिक्षक व अभिभावकों की बैठक का आयोजन किया गया। और इन्होंने विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के माता पिता या अभिभावक के उपस्थित में शिक्षकों ने सर्वप्रथम डीबीटी के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा किया। और बताया कि सरकार द्वारा बच्चों के ड्रेस, स्वेटर जूता ,मोजा, बस्ता एवं स्टेशनरी के लिए 1200 रुपए अभिभावकों के खाते में भेज दिया गया। जिसके सदुपयोग के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया गया। विद्यालय में प्रधानों द्वारा कराए गए कार्य के विषय में भी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने अभिभावकों को जानकारी दी। और निपुण भारत के विषय में प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों को जानकारी दी कि निर्गुण भारत का अर्थ समझाते हुए उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा 3 के बच्चों को हिंदी और गणित विषयों का न्यूनतम कितना ज्ञान होना चाहिए ।इस संबंध में विस्तार से चर्चा दिया।तथा इन्होंने आउट ऑफ स्कूल बच्चों के साथ विद्यालय प्रबंध समिति के गठन के संबंध में भी साधारण जानकारियां देते हुए बैठक का समापन किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट