Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

शातिर अपराधियों पर करें कड़ी कार्यवाहीः अपर एसपी, अपर एसपी ने बदौसा थाने का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, फरियादियों के साथ सद्व्यवहार के दिए निर्देश

जनपद बांदा।

रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बदौसा थाने का अद्धवार्षिक निरीक्षण निरीक्षण करते हुए थाना अभिलेखों अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, आदि का अवलोकन किया। इस दौरान अपर एसपी ने थाना परिसर मे चल रहे लघु एवं वृहद निर्माण कार्या की गुणवत्ता की भी जांच की गई। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी को अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के टाप 10 अपराधियों, अभ्यस्त अपराधियों, हिस्ट्रोशिटरो, और जिला बदर अपराधियों आदि पर कड़ी कार्यवाही के लिये निर्देश देते हुए प्रतिदिन फुट पेट्रोलिंग और चेकिंग निर्देश भी दिए। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक बदौसा को थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ सद् व्यवहार करने और शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा भारी पुलिस बल के साथ कस्बा बदौसा में पैदल गश्त भी की गई।
रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा थाना बदौसा का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के अभिलेखो, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया । लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी, टाप-10 अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के साथ साथ जिला बदर अपराधियों व गुण्डा माफियाओं पर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये, मालखाना व शस्त्रों का निरीक्षण कर साफ सफाई का जायजा लिया गया तथा थाने में नियुक्त उप-निरीक्षक व आरक्षियों द्वारा असलहों को खुलवाकर पुनः जुड़वाया गया एवं थाना में चल रहे लघु एवं वृहद निर्माण कार्यों के गुणवत्ता को भी चेक किया गया । निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को भी दुरुस्त करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया । महिला हेल्प डेस्क का जायजा लेते हुये महिला आरक्षियों को निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले महिला सम्बन्धी अपराधों को शालीनता से निस्तारित कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करे । थाने पर नियुक्त समस्त पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी कर उनकी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं को सुन उनका निराकरण किया गया । निरीक्षण के बाद अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा भारी पुलिस बल के साथ कस्बा बदौसा में पैदल गस्त की गई।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!