Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोहा

 

बांदा।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संतोषी नगर तिंदवारी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षाल्लास के साथ मनाया गया।
श्री कृष्ण रासलीला एवं नृत्य नाटिका के माध्यम से नन्हे-मुन्नो बच्चों ने प्रस्तुति दी। संस्था के छोटे-छोटे भाई-बहन भी गोप-गोपियां बनकर आए और कृष्ण जन्मोत्सव मनाया। उक्त कार्यक्रम में सत्संग कराते हुए बाल ब्रह्मचारिणी ब्रह्माकुमारी साधना बहन ने बताया कि अब निकट भविष्य में पुन? श्री कृष्ण का राज्य आने वाला है। कुछ ही समय पश्चात भारत स्वर्ग बनने जा रहा है। श्री कृष्ण का जन्म होने वाला है। क्योंकि शास्त्रों में बताया भी जाता है कि श्री कृष्ण का जन्म जब घनघोर बारिश हो रही थी। कलयुगी अंधेरी रात थी और पीपल के पत्ते पर तैरते हुए श्री कृष्णा आ रहे हैं। इसका आध्यात्मिक रहस्य है परमात्मा शिव भगवान का गुप्त कार्य है जो चल रहा है। संसार में श्री कृष्ण का जन्म कब होता है कोई मनुष्य समझ नहीं पाते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतिनिधि चेयरमैन भूरे लाल फौजी रहे कार्यक्रम में बच्चों ने गीत-संगीत से लोगों का मन मोह लिया जैसे छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल और कान्हा काटै मतना चुटकी मेरी फूट जाएगी मटकी आदि गीतों पर झूम के नाचे बच्चे इस अवसर पर श्रेया ,जानवी संस्कृति , माहीपरी, आराध्या , नैना बीके बी के बंदना राम देवी माताजी आशा माताजी सुनीता माताजी बीके बिहारी भाई राम प्रकाश भाई राम सजीवन भाई रिंकू भाई गिरजेश भाई आदि सम्मिलित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!