Breaking News इलाहाबाद उत्तर प्रदेश

प्रयागराज जनपद की सबसे बड़ी तिरंगा यात्रा लालगोपालगंज में निकालकर कीर्तिमान स्थापित किया

प्रयागराज जनपद की सबसे बड़ी तिरंगा यात्रा लालगोपालगंज में निकालकर कीर्तिमान स्थापित किया

लालगोपालगंज प्रयागराज ।। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पूरे देश मे तिरंगा यात्रा की एक सुनामी देखने को मिल रही है पहले कभी इस तरह का आजादी का अमृत महोत्सव देखने को शायद नही मिला इसी तरह से प्रयागराज जनपद की सबसे बड़ी नगर पंचायत लालगोपालगंज में जिले को सबसे बड़ी तिरंगा यात्रा निकालकर एक कीर्तिमान स्थापित किया यह तिरंगा यात्रा नगर पंचायत लालगोपालगंज के पूर्व चेयरमैन प्रदीप केसरवानी के नेतृत्व में गाजे बाजे और देश भक्ति गाने साथ निकाली गई इस यात्रा में लगभग 2000 की संख्या में लोग शामिल हुए और लगभग एक किलोमीटर तक यह तिरंगा यात्रा लोगो का हुजूम देखने को मिला और जिस जिस जगह से गुजरता गया चारो तरफ इस तिरंगे यात्रा को देखने के लिये लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा और यह यात्रा बिजलीपुर शनिदेव धाम शिवरतन का पूरा से प्रारंभ होकर लालगोपालगंज महानगर बस स्टॉप से वापसी करते हुए तिराहा पुलिस बूथ, इब्राहिमपुर,,अंधियारी, भगवतीपुर ,मंसूराबाद आदि जगहों से होते हुए श्रृंगवेरपुर धाम में श्री रामघाट में समापन किया गया इस यात्रा के दौरान पूर्व चेयरमैन प्रदीप केसरवानी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव आज तक इस तरह से कभी देखा नही गया जिस तरह से लोग एक जुट होकर इस यात्रा को सफल बनाने के लिये लोग शामिल हुए मैं उन सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त करता हु जो अपनी देश भक्ति के जज्बे को बरकरार रखा और पूरे जोश के साथ भारत माता की जय व वन्देमातरम के नारे के साथ लगभग 15 किलोमीटर तक यात्रा में लोग शामिल हुए और यात्रा पूर्ण रूप से सफल बनाया वही इस यात्रा के दौरान पूर्व प्रधान रामचन्द्र फौजी ने आये हुए सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से आज लोग देश के झंडे को लेकर अपने देश भक्ति का परचम लहराया है इससे हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के हुक्मरान के छक्के छुड़ाने के लिये काफी है वही इस यात्रा में अध्यक्ष संजय तिवारी ने भी ऐतिहासिक जुलूस लेकर इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए यात्रा को लेकर लोग काफी उत्साहित व खुश दिखाई पड़ रहे थे इस यात्रा में शामिल मुख्य रूप से लालगोपालगंज के पूर्व चेयरमैन प्रदीप केसरवानी, पूर्व प्रधान रामचन्द्र फौजी,अध्यक्ष संजय तिवारी संजय ,श्याम शर्मा,पूर्व सभासद राकेश केसरवानी उर्फ राजा भैया, कृष्णा केसरवानी, बबलू केसरवानी, राकेश सरोज, सोनू यादव, बलराम यादव ,अजय पासी, राहुल पासी, प्रधानाध्यापक कमलेश त्रिपाठी,गोपाल केसरवानी ,इशू केसरवानी, राहुल दास ,कुलदीप तिवारी ,हर्षित तिवारी, सत्येंद्र त्रिपाठी, आदि हजारो की संख्या में लोग शामिल रहे ।।

Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा

error: Content is protected !!