Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

हर कोई अपने अंदाज में हजरत इमाम हुसैन को करता है यादः आबिद रब्बानी, ग्राम सिरसी कला में हुआ जलसे का आयोजन

बांदा

बीती रात ग्राम सिरसी कला में एक अजी़मुश्शान जलसा-ए-सीरतुन्नबी सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम व ज़िक्र ए शोहदाए करबला का आयोजन किया गया। जिसमें उलमा और नात ख़्वाँ शामिल हुए। जलसे का आयोजन शोबए तबलीग़ दारुल उलूम रब्बानियाँ और गाँव वालों की ओर से आयोजित किया गया। जसमें खिताब करते हुए अल्लामा मौलाना सैय्यद आबिद रब्बानी साहब ने फ़रमाया कि हज़रत ईमाम हुसैन से मोहब्बत हर कोई अपने तौर पर करता है आलिम अलिमाना अंदाज में सूफी सूफियाना तौर पर ईमाम हुसैन की याद मनाते हैं। हज़रत अल्लामा मौलाना हामिद रज़ा साहब ने फ़रमाया जो अहले बैत की मोहब्बत में मरा वो मोमिन मरा। इस मौके पर सैय्यद असगर रब्बानी, सैय्यद अकबर रब्बानी, सैय्यद नतहर रब्बानी, सैय्यद जौहर रब्बानी ने नात व मनक़बत पेश की।जलसे में आए सभी लोगों ने जलसे को खूब सराहा और खुशी का इज़हार किया।

शोबए तबलीग़ के अमीर मौलाना सैय्यद आबिद रब्बानी के हुक्म पर गाँव के लोगों ने जलसे को सजाया। इस मौके पर मो.इस्माइल, शमशेर, मो शफीक, रफीक हाफिज अमजद, तौफीक, मो इसराइल आदि की खा़स शिरकत रही और गांव के लोग शामिल रहें। गाँव वालों ने और कमेटी के लोगों ने जलसे मे आए हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया गया।

error: Content is protected !!