Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

रक्षाबंधन के त्योहार पर महंगाई की मार

बांदा

भाई और बहन के अटूट प्रेम के त्यौहार रक्षाबंधन के मौके पर भाईयों के हाथों की कलाई सूनी ना रहे इसके लिए बहनें राखियों की खरीदारी में जुटी हैं। कोरोना के चलते 2 साल बाद राखी के त्यौहार पर बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है।

मार्केट में तरह-तरह की राखियां मौजूद हैं। कोरोना की महामारी के चलते दो साल के बाद रक्षाबंधन के त्यौहार पर बाजारों में रौनक देखी जा रही है. तरह-तरह की राखियों से राखी के बाजार सजे हुए हैं। बहनें भी अपने भाइयों के लिए राखियों की खरीदारी कर रही हैं। वही दुकानदारों का कहना है की कोरोना काल के बाद इस साल रक्षाबंधन के त्योहार में रौनक तो है लेकिन महंगाई की मार भी साफ़ देखी जा सकती है। राखी महंगी होने के कारण ग्राहक काम आ रहे जो उम्मीद थी उस हिसाब से ग्राहक काम आ रहे है।

error: Content is protected !!