Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

मेरी पॉलिसी मेरे हाँथ कार्यक्रम में किसानों को फसल पॉलिसी प्रमाण पत्रों का किया गया वितरण

बांदा 19 मार्च 2023

एआईसी प्रबंधक ने दी पॉलिसी की जानकारी।

जिलाधिकारी समेत जिले के मुख्य अफसर रहे मौजूद

बांदा। कलेक्ट्रेट सभागार में मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी दीपा रंजन अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रबी वर्ष 2022-23 में रबी में बीमित किसानों को उनकी पॉलिसी का वितरण जिलाधिकारी दीपा रंजन, सीडीओ वेद प्रकाश मौर्या व कृषि अधिकारी डॉ.प्रमोद कुमार द्वारा वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है, इसमें दैवीय आपदा जैसे अति वृष्टि, बाढ़ आदि से नष्ट हुई फसल का बीमा कवर बीमित किसान को मिलता है। जिससे किसान फसल क्षति से उबर सके।

जिला प्रबंधक एआईसी अजीत कुमार शर्मा ने मेरी पॉलिसी मेरे हांथ की विषयवस्तु को विस्तार से समझाते हुए फसल बीमा से किसानों को होने वाले लाभों को बताया।

इस दौरान विषय वस्तु विशेषज्ञ चंद्रपाल सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विनय पांडेय, जिला प्रबंधक एआईसी अजीत कुमार शर्मा सहित सभी तहसीलों के कॉर्डिनेटर, एआईसी, जिला समन्वयक और बैंक के अधिकारी मौजूद रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!