Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में दूरबीन बिधि से प्रोस्टेट इंलार्जमेंट सर्जरी एंडोस्कोपिक रूप से कर किया सफल इलाज

बांदा

इस भागदौड़ की जिंदगी में जहाँ इंसान परिवार के भरण पोषण से लेकर परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए रात दिन मेहनत कर अपना सारा जीवनकाल खपा देता है वहीं समयाभाव के चलते खानपान में भी कहीं ना कहीं लापरवाह हो जाता है जिससे प्रदूषण के चलते कई बीमारियों का शिकार हो जाता है जिनका असर सबसे अधिक उम्रदराज लोगों में देखने को मिलता है जिसमें उलझकर इंसान अपना तन मन धन सबकुछ खो बैठता है इन्ही में अधिकतर आती है प्रोस्टेट से सम्बंधित बीमारी जिसका इंसान अक्सर शिकार नजर आता है

अगर इलाज सही हुआ तो ठीक वरना घुट घुट कर मरना तय है किन्तु वर्तमान में चिंता करने की जरूरत नहीं बांदा जनपद में शासन प्रशासन द्वारा संचालित रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में सुयोग्य यूरोलाजिस्ट डा0सोमेश त्रिपाठी ने वो कर दिखाया जिसके लिए लोग हजारों कि.मी. दूर भटकते थे इस जटिल बीमारी का निदान डा0सोमेश त्रिपाठी ने कुछ दिन पूर्व ही कई मरीजों की मूत्राशय की थैली से 8बउ तक की पथरी निकाली तथा मूत्राशय के ट्यूमर को भी एंडोस्कोपिक रूप से ठीक किया एवं इसीके माध्यम से यूरेथ्रल स्टिक द्वारा सफल इलाज किया जिसे अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि ही कहा जायेगा इस ब्यवस्था को देखते हुए उक्त मेडिकल कॉलेज का नाम रोशन करने वाले डा सोमेश त्रिपाठी के हुनर को देखकर जिले के साथ साथ दूर दूर तक लोगों में समुचित इलाज पाने हेतु आशा की उम्मीद जगी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!