खागा (फतेहपुर) हथगाम कस्बे के नाइयो की ताजिया हिन्दू मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल है। और लगभग 50 वर्षों से अधिक समय से दोनों समुदायों के लोग एक साथ मिलकर मुहर्रम का त्योहार मनाते चले आ रहे हैं।
खागा तहसील क्षेत्र के हथगाम कस्बे के मीरपारा सब्ज़ी बाजार चौराहे के समीप बने इमामबाड़ा में नाइयों की ताजिया कई वर्षों से रखते चले आ रहे हैं। और हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदायों के लोगों के सहयोग से मनाते चले आ रहे हैं।तथा ताजिया को इमामबाड़ा में रखने से लेकर उसको सुपुर्द ए खाक तक सहयोग करते हैं। वही बुजुर्गो द्वारा बताया जाता है कि हिन्दू समुदाय के लोग ताजिया गस्त दौरान खुटिया व बालूशाही आदि का लंगर लगाकर मिसाल कायम किए हुए हैं। और आपसी सहयोग व सौहार्द पूर्ण कार्य कर त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराते हैं।तथा समाज में अनूठा संदेश देते चले आ रहे हैं।वही समाजसेवी भोला प्रसाद उर्फ बडकन सोनी नाइयों की ताजिया को कंधा देते हुए बताया कि हिन्दू समुदाय के लोग ताजिया में चंदे के सहयोग से लेकर शारीरिक सहयोग भी देते हैं।