Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

लंबी कूद प्रतियोगिता में अनुराग निषाद बने प्रथम विजेता जीती रेंजर साइकिल

लंबी कूद प्रतियोगिता में अनुराग निषाद बने प्रथम विजेता ,जीती रेंजर साइकिल

खागा (फतेहपुर) तहसील क्षेत्र के हरदो गांव बड़े भीट बाबा स्थित ममता सिंह इंटर कॉलेज परिसर में इनामी लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठाकुर उदय प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह व आयोजक ग्राम प्रधान नागेंद्र यादव रहे। और इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि में फीता काटकर किया।तथा इनामी प्रतियोगिता में 19 फीट लंबी छलांग लगाकर अनुराग निषाद में प्रथम पुरस्कार विजेता बने।
खागा तहसील के हरदो बड़े भीट बाबा स्थित ममता इंटर कॉलेज परिसर में इनामी लंबी कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि ठाकुर उदय प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने बताया कि दिनांक 7 जुलाई 2022 दिन रविवार को खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन को लेकर लम्बी कूद का आयोजन किया गया है। जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। और इन्होंने बताया कि कुल तीन राउंड की जम्प में सुल्तानपुर जिले के अनुराग निषाद प्रयागराज में रहकर तैयारी कर रहा था।सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्तों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुआ था। जिसमें 19 फीट लम्बी छलांग लगाकर प्रथम स्थान हासिल किया तथा इन्होंने बताया कि खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत टेसाही खुर्द निवासी कुलदीप कुमार व जगदीशपुर निवासी अक्षय कुमार ने 18.7 फिट छलांग लगाई। जिसपर पुनः जम्प करायी गयी। जिसमें कुलदीप कुमार ने अक्षय कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।वही कार्यक्रम के आयोजक समिति ने प्रथम विजेता अनुराग निषाद को रेंजर साइकिल व द्वितीय विजेता कुलदीप कुमार को मिक्सी मशीन एवं तृतीय विजेता अक्षय कुमार को फर्राटा पंखा देकर पुरस्कृत किया। और फूल माला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना है। वही कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र के खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष होती रहेगी और कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर सदानंद डिग्री कॉलेज के प्रबंधक प्रकाश त्रिपाठी उर्फ़ रानू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत पाल, लंबरदार मार्केट के मालिक अमर सिंह यादव, पहाड़पुर प्रधान मदन सिंह यादव, रावेंद्र यादव सहित तमाम क्षेत्रवासी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!