जनपद बांदा।
साठ उत्तर प्रदेश एनसीसी बटालियन फतेहपुर के आधीन संचालित आदर्श बजरंग इंटर कालेज में सीनियर डिवीजन एनसीसी इकाई के कैडेटों की भर्ती प्रक्रिया संपन्न हुई। इसमें कमांडिंग ऑफीसर कर्नल ओपी शर्मा द्वारा गठित भर्ती बोर्ड में मेजर मिथिलेश कुमार पांडे कंपनी कमांडर सेना के सूबेदार राज बहादुर गुरुंग हवलदार दिनेश सिंह हवलदार प्रमेंद्र कुमार हवलदार धर्मेंद्र कुमार हवलदार वैश्य बहादुर गुरुंग द्वारा भारती के प्रथम चरण में लंबाई की नाप दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षण जिसमें दौड़ आदि तथा मेडिकल कराया। इन सभी परीक्षणों में पास छात्रों की लिखित परीक्षा कराई गई। सभी परीक्षाओं के बाद मेरिट लिस्ट बनेगी। मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्रों का नामांकन एनसीसी में होगा, जिसमें यह 2 वर्ष सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। तत्पश्चात बी प्रमाण पत्र की परीक्षा के लिए पात्र होंगे। एनसीसी भर्ती के लिए 196 छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें 160 छात्र भर्ती के लिए उपस्थित हुए, जिसमें 123 छात्र लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट