Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी आरती वंदन कार्यक्रम हुआ आयोजन

 

जनपद बांदा।

विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति द्वारा केन नदी तट पर आरती कार्यक्रम आयोजित किया गया। आरती में आए हुए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए समिति के जिला अध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति ने कहा कि दूध ना देने पर जिन गौ वंशी पशुओं को अनुपयोगी समझ लोगों ने बेसहारा छोड़ दिया है मेरा जनपद के सभी सम्मानित पशु पालकों एवं किसान भाइयों से अपील है कि अपने गोवंश जो कि दूध देना बंद कर दिए हैं उनको कृपया निराश्रित ना छोड़े यदि किसी कारणवश वह गर्वित नहीं हो रही हैं तो उन्हें अपने निकटतम पशु चिकित्सालय पर संपर्क करें। यदि अपरिहार्य परिस्थिति में नर गोवंश जो अनुपयोगी है तो उन्हें नजदीकी गौआश्रय स्थल में सचिव के माध्यम से संरक्षित करना सुनिश्चित कराएं। आप लोगों से यह अनुरोध है।
आगे श्री प्रजापति एक उपस्थित विद्यार्थी भक्त का प्रशन का जवाब देते हुए कहा कि धरती माता का श्रंगार उसकी हरीतिमा होती है। हरे-भरे वृक्ष, स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त वातावरण वन संपदा का संरक्षण और संवर्धन ही धरती मां का श्रंगार होता है। लेकिन अफसोस इस बात का है कि मानव पर्यावरण के प्रति गंभीर नहीं है। अतः हम सभी भक्तगण पर्यावरण संतुलन की दिशा में अधिक से अधिक पौधारोपण करें उनकी देखभाल और सुरक्षा पर भी ध्यान देना होगा। इसी क्रम में मौजूद श्रद्धालुओं, पदाधिकारियों व सदस्यों ने माननीय योगी सरकार ने प्लास्टिक पर पाबंदी लगाने के लिए उचित निर्णय लिया है इसका सभी ने ताली बजाकर सही फैसला का स्वागत किया। तत्पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान बोलबम ग्रुप अध्यक्ष प्रेम गुप्ता उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता सागर गोयल वरिष्ठ जिला प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता पुष्पा कोटार्य जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार त्रिपाठी देवीदास गिरी महाराज नमामि गंगे संयोजक राकेश राठौर नगर उपाध्यक्ष व्यापार मंडल महेश प्रसाद गुप्ता जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष इंद्र कुमार प्रजापति उत्तरी नगर अध्यक्ष आदित्य सोलंकी आदि उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से रजनीश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!