जनपद बांदा।
मंगलवार को नाग पंचमी के पावन पर्व पर नगर के शिवभक्त कावड़ियों का नगर पालिका की सीमा के अंतर्गत उनके पैर धोकर के नगर पालिका की ओर से नगर पालिका के अध्यक्ष मोहन साहू ने सभी का स्वागत किया। बताते चलें दिनांक 30 जुलाई को बांदा नगर के लगभग 150 शिवभक्त कावड़िए चित्रकूट कामतानाथ स्वामी जी के दर्शन कर मंदाकिनी का जल लेकर पैदल वाया अतर्रा मार्ग भगवान भोले वामदेवेश्वर के चरणों पर जलाभिषेक करने के लिए नगर सीमा पर जैसे ही प्रवेश किया। इस मौके पर नगर पालिका के अध्यक्ष मोहन साहू की अगुवाई में सभासद घनश्याम राजपूत, चुनवाद श्रीवास, जगरूप यादव, महेंद्र यादव, राहुल सेन, रामबाबू सेन, देवेश सोनकर, चिंटू शुक्ला, अजय कुमार गुप्ता, अज्जू, बाबूराम निषाद, अजय यादव, नगरपालिका के लिपिक उमाशंकर मिश्रा, विनोद, सौरभ निगम, अशोक तिवारी,शमीम खान, दानिश, शैलेंद्र, अंकुर, गौरव श्रीवास्तव, रामचंद्र त्रिवेदी, जमुना, मनीष आदि लोग कांवरियों को फल वितरण किए। सभी को कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई एवं सभी कावड़ियों का सम्मान किया गया।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट