फतेहपुर

मंगल पाण्डेय की जयंती के साथ स्वतंत्रता पर्व का आगाज

फतेहपुर। आज़ादी के अमृत महोत्सव पर इस साल आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाना है और उसका आगाज 19 जुलाई को मंगल पाण्डेय जयंती, 23 जुलाई को चंद्रशेखर आजाद जयंती, 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस, 9 अगस्त को काकोरी काण्ड दिवस एवं 11अगस्त से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाने का दिशा निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने दिया है। उसी के तहत आज जंगे आजादी के महानायक शहीद मंगल पांडेय की जयंती जनपद के विभिन्न विद्यालयों में धूमधाम से मनाई गई। कहीं पर गोष्ठी, तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई में मंगल पाण्डेय जी की जयंती पर भारत माता एवं मंगल पाण्डेय जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी ने छात्रों को बताया कि मंगल पांडेय ने स्वतंत्रता के संग्राम में प्रथम आहुति देकर देश को आजाद कराया और अंग्रेजों के खिलाफ भारतीयों को जगाया। आगे उन्होंने कहा कि शहीद मंगल पांडे की तरह हम सभी को क्रांति का बिगुल बजाना है और भारत को विश्व गुरु बनाना है। इसके लिए आत्म निर्भर बनना जरूरी है। शिक्षकों ने भी अपने विचार रखे और छात्रों में देश प्रेम एवं देश सेवा की भावना विकसित करने के लिए प्रेरित किया। छात्र विवेक कुमार ने भाषण देते हुए मंगल पाण्डेय के जीवन पर प्रकाश डाला एवं छात्रा इशिका कैथवार ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने मंगल पाण्डेय जी पर निबंध लेखन किया।

 

 

error: Content is protected !!