जनपद बांदा।
यह पहली बार हुआ है कि बांदा में रहकर कक्षा 12 के साथ प्रथम प्रयास में 99.6 परसेंटाइल प्राप्त किया इसके साथ अंश ने एक और उपलब्धि प्राप्त की उसने लिखित NDA (नेशनल डिफेंस एकेडमी) भी उत्तीर्ण की।
अंश के पिता , श्री अनिल साहू सिविल लाइन निवासी हैं , जो कि बस कंडक्टर की सेवा दे रहे हैं व मां शीतला देवी साहू , अध्यापिका है। अंश आईआईटी के बाद आईएएस बनना चाहता है।
परिणाम घोषित होने के बाद अंश के घर व स्कूल संत मैरिज में जमकर खुशियां मनाई।
अन्य मेधावी छात्र रितिक वर्मा 94.6 परसेंटाइल ,अंजलि साहू 91.4 , हर्षित अवस्थी 92.4 , वैष्णवी गुप्ता 91.8 , प्रकृति प्रजापति 90 , यह सभी छात्र संत मैरिज स्कूल के हैं शादाब मंसूरी 92.5 विद्यावती स्कूल का छात्र है। इन सभी छात्रों ने आईआईटी गुरु राहुल चौहान के मार्गदर्शन पर रोज 5 से 6 घंटे मेहनत करके सफलता हासिल की।
इन बच्चों ने बांदा में रहकर , कक्षा 12 के साथ यह सफलता हासिल करके यह सिद्ध कर दिया कि अगर विद्यार्थी परिश्रमी हो , कोटा में लाखों रुपए खर्च किए बिना , अपने जनपद व गांव से सफलता प्राप्त कर सकता है।
संत मैरी स्कूल प्रधानाचार्य विंसेंट एल्बर्ट ने बधाई सहित उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट