Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर किया गया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

 

जनपद बांदा।

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा से है जहां पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे जनपद से सैकड़ों शिक्षकों ने प्रतिभाग कर, दोपहर 1:00 बजे से सायंकाल 4:00 बजे तक अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया और धरने के अंत में मुख्यमंत्री को संबोधित मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
धरने को संबोधित करते हुए मंडलीय मंत्री मेजर मिथलेश कुमार पांडेय ने कहा कि आज स्थिति आ गई है कि हम नई मांगों को तो छोड़िये किंतु पुरानी उपलब्धियों को बरकरार रखने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। वर्तमान सरकार साजिश और षड्यंत्र के तहत कर्मचारी संगठनों को कमजोर कर रही है। यह बहुत ही खेदजनक स्थिति है। हम सबको एकजुटता के साथ संगठित रहना होगा, तभी हमारी उपलब्धियां बची रह पाएंगी। धरनें को पूर्व जिला अध्यक्ष राज किशोर चौबे, देवव्रत पांडे, पूर्व जिला मंत्री अजीत कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी, आदि ने संबोधित किया । सभी ने अपने वजूद को बचाए रखने के लिए संगठन की एकजुटता के महत्व को बल दिया । धरने के दौरान जनपद के शिक्षकों के मध्य सरकार द्वारा की गई कटौतियों की लेकर के काफी आक्रोश था। शिक्षक नेताओं ने बताया कि सरकार पुरानी पेंशन के नाम पर शिक्षकों का पैसा तो काट रही है लेकिन यह पैसा कहां जा रहा है, किसी को नहीं पता। कार्यक्रम का संचालन पूर्वी जिलाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने किया। जिलाध्यक्ष संतोष द्विवेदी ने अपने वजूद को बचाए रखने के लिए सभी को एकजुट रहने के लिए आह्वान किया। जिला मंत्री रामचंद्र सोनकर ने सभी आए हुए शिक्षक साथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, स्वागत किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष लाल बिहारी कुशवाहा, बसंत बल्लभ जी, राजा कैलाश चंद्र, वेद प्रकाश, जुगल किशोर तिवारी, बाबूलाल विश्वकर्मा, सुरेश चंद्र वर्मा, जितेंद्र बहादुर सिंह, शिव शंकर निगम, अमर सिंह, हरिशंकर जी, अवध किशोर मिश्रा, सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!