नरैनी/बांदा।
क्षेत्र में विद्युत ब्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है।दिन हो रात अधिकान्स समय बिजली के आँख मिचौली का खेल जांरी रहता है। कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति ब्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। जबकि कोविड सेंटर होने की वजह से शाशन से चौबीस घण्टे आपूर्ति बहाली के आदेश है। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक ओममनी वर्मा ने विधूत सब इस्टेशन अतर्रा का दौरा कर आपूर्ति सुधारने की चेतावनी दी। इधर ग्रामीण इलाकों के हाल बेहाल है। हमेसा अधिकांश समय लाइट शटडाउन में रहती है। क्षेत्र के लोगो ने क्षेत्रीय विधायक ओममनी वर्मा से निर्बाध आपूर्ति बहाली के लिए फरियाद लगाई थी। पनगरा गांव में लगातार पेयजल ब्यवस्था बिजली विभाग के लापरवाही के कारण गड़बड़ाई हुई है। गांव के रहने वाले नरेंद्र त्रिपाठी,राकेश कुमार, प्रेमबाबू साहू,राकेश साहू,राजेंद्र कुमार, आदि लोगो ने पेयजल अब्वस्था के संदर्भ में सुधार की गुहार लगा चुके है। जिस पर विधायक ने विधूत सब इस्टेशन मे लगातार आपूर्ति के मौखिक निर्देश दिए थे। लेकिन विभाग के लापरवाही के चलते ब्यवस्था में कोई सुधार नही हो पा रहा।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट