Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

एस डी एम ने हथगाम स्वास्थ्य कर्मियों को बांटे लैपटॉप

एस डी एम ने हथगाम स्वास्थ्य कर्मियों को बांटे लैपटॉप

खागा (फतेहपुर) उत्तर प्रदेश सरकार के मंशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हथगाम में चिकित्सा अधिकारी डॉ 0 अमित चौरसिया के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने सी एच ओ को लैपटॉप वितरण किया।
खागा तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हथगाम में सी एच ओ को लैपटॉप वितरण करते हुए उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि लैपटॉप के माध्यम से टेली मेडिकेशन में बड़े-बड़े डॉक्टरों को जोड़कर मरीजों को उनके द्वारा सलाह दी जाएगी। और उन्होंने बताया कि उसके उपरांत दवाइयां जो लिखी जाएंगी वह निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।तथा इन्होंने बताया कि लैपटॉप से आयुष्मान कार्ड भी बनेंगे।वही चिकित्सा अधिकारी डॉ 0 अमित कुमार चौरसिया ने बताया कि लैपटॉप मल्टीपरपज उद्देश्य के लिए है। और 15 वैलनेस सेंटर को को यह सुविधा प्रदान की गई है जिसमें अलीमऊ, कुंभीपुर, मानापुर, कसराव, रायपुर मुवारी, पट्टी शाह मोहम्मदाबाद, सिठौरा, कनकपुर निजामुद्दीनपुर, सराय साबा आदि शामिल है। तथा उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी विश्वेंद्र ,प्रदीप पाल, सुभाषिनी पटेल ,उर्मिला केवट, प्रिया मौर्य ,भावना ,दीपाली सचान, राम लखन चंदेल, हेमराज सैनी, राजू प्रदीप परमार सहित 15 स्वास्थ्य कर्मियों को लैपटॉप प्रदान किया गया है।
इस मौके पर जिलाधिकारी मनीष कुमार नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित चौरसिया बी सी पीएम धर्मेंद्र पटेल, डॉ रमेश चंद्र डॉ जीतेंद्र चौधरी राजेश यादव सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!