Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

शहर में स्थित बाबा तालाब का गौ रक्षा समिति बांदा के महेश कुमार प्रजापति ने किया निरीक्षण

 

बांदा 9 जुलाई 2022

विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के श्री महेश कुमार प्रजापति अपने पदाधिकारियों के साथ जनपद से संबंध ग्राम बाबा तालाब बड़ोखर का तहसील बांदा तालाब का निरीक्षण किया गया बाबा तालाब स्थित तालाब में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है और पूरे इंदिरा नगर का नाले का पानी उसी तालाब में गिराया जाता है उस तालाब में अनेक प्रकार की बीमारियां फैल चुकी हैं तालाब का पानी जानवर के पीने लायक भी नहीं बचा साथ ही वह माफियाओं ने तालाब की सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है आगे गौ रक्षा समिति के महेश प्रजापति ने यह कहा कि तत्कालीन डीएम माननीय हीरालाल में वह तालाबों की सफाई का अभियान चलाया था लेकिन अभियान पूरा ना होने के पहले उनका स्थानांतरण हो गया गौ रक्षा समिति ने माननीय जिलाधिकारी अनुराग पटेल जी से मांग की है उक्त तालाब की सफाई करवाई जाए जिससे जन स्वास्थ्य भी प्रभावित ना हो सके तलाब के इर्द-गिर्द कब्जा हटवाया जाए व खुदाई करवाकर साफ पानी भरवाया जाए वह वृक्षारोपण करवाया जाए आगे महेश जी ने बताया कि वर्तमान जिला अधिकारी द्वारा जनपद के विकास को तेजी के साथ किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यही वजह है कि हर अधिकारी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं आगे प्रजापति जी ने कहा जिलाधिकारी अनुराग पटेल जी स्वयं क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा भी करते है तथा संतोषजनक स्थित ना होने पर अधिकारियों का तबादला भी कर रहे हैं जिससे विकास कार्य में काफी गति आई है उन्हों तालाबों नदियों को संरक्षित करने पर बल दिया गया इसकी गौ रक्षा समिति ने सराहना की और आशा भी व्यक्ति की हैं की जल स्रोतों नदियों , तालाबों को स्वच्छ एवं संरक्षित रखने के लिए स्वयं देख रहे हैं इससे क्षेत्र में विकास संभव हो सके निरीक्षण के दौरान संत शरण अवस्थी उर्फ दादू पहलवान रामकेश प्रजापति भरत बाबू गुप्ता आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!