कौशाम्बी

नगर पालिका में तालाब की खुदाई व मिट्टी पटाई में लाखों का झोल

बिना स्टीमेट तालाबों की हो गई खुदाई, न टेंडर न कोटेशन मिट्टी पटाई में करोड़ो खर्च

कौशाम्बी। नगर विकास योजनाओं में नगर पालिका परिषद मंझनपुर द्वारा खुलेआम धांधली की जा रही है नगर पालिका मंझनपुर में तालाब की खुदाई व मिट्टी पटाई के नाम पर लीपापोती हो रही है। मिट्टी पटाई व तालाब की खुदाई का कोई स्टीमेट नहीं बनाया गया है, न ही कोटेशन या टेंडर निकाला गया है। इसके बावजूद नगर पालिका में तालाब की खुदाई व मिट्टी पटाई के नाम करोड़ो रूपये खर्च कर दिए गए। अफसरों ने मनमाने तरीके से तालाब खुदाई कराकर उसी मिट्टी से ही पटाई का कार्य किया भी किया हैं।

मंझनपुर नगर पालिका परिषद में विकास योजनाओं में जमकर धांधली की जा रही है। गुणवत्ता विहीन कार्यो को आल इज वेल दिखा कर विकास योजनाओं की रकम में बन्दरबांट किया जा रहा है। नगर पालिका में अफसरों ने पार्किंग स्थल, नगर पालिका कार्यालय,व डायट मैदान में मिटाई पटाई व तालाब खुदाई के नाम पर लाखों का झोल किया है। आरोप है कि मोटी रकम बचाने के लिए नगर पालिका के अफसरों ने बिना टेण्डर व स्टीमेट के दो तालाब की खुदाई खुद ही करवा डाला है। कस्बाईयों कहना है कि मोटी रकम खुद हड़पने के लिए अफसरों ने तालाब खुदाई व मिट्टी पटाई के लिए टेंडर नहीं निकाला है, न ही कोटेशन लिया है। अफसर अपने चहेतों को लगाकर कार्य करा रहें है। आरोप है कि मिट्टी पिटाई व तालाब की खुदाई में घालमेल कर लाखो रूपये का पेमेंट निकाल लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि बारिश होते ही तालाब की खुदाई व मिट्टी पटाई में धांधली के कोई साक्ष्य नहीं मिलेगी। इस बाबत ईओ मंझनपुर का कहना है कि तालाब खुदाई का स्टीमेट बना हुआ है इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है,जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!