Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

बांदा जिला अस्पताल बना दलालों का अड्डा

 

बांदा 03 जुलाई 2022

जहां एक तरफ योगी आदित्यनाथ की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में लगी हुई है वही बांदा के जिला अस्पताल में प्राइवेट एम्बुलेंस के दलालों के तांडव भी देखने को मिलता है,
और मुख्यमंत्री के आदेशों को पलीता लगा रहे हैं इलाज कराने गांव व शहर वासियों से रेफर के नाम पर बनाया जाता है तीमारदारों पर दबाव,मौत होने का दिखाते हैं डर रिफ़र के नाम पर प्राइवेट एंबुलेंस से कराया जाता है कानपुर और लखनऊ में भर्ती मरीज के इलाज में खर्च हुए रुपये के बने बिल का40%कमीशन मिलता है एम्बुलेंस वालो को।

बांदा जिला अस्पताल में डॉक्टरों के इर्द-गिर्द भटकते रहते हैं 24 घंटे दलाल पुलिस अधीक्षक आवास के ठीक सामने दर्जनों एंबुलेंस खड़ी रहती है रोज आखिर किस की सहय पर पनप रहे दलाल

आखिर क्यों नहीं होती इन एंबुलेंस दलालों के ऊपर कारवाई सूत्रों की माने तो डॉक्टर से लगाकर संबंधित अधिकारियों तक को देते हैं कमीशन कई बार मरीजो और तीमारदारों से एम्बुलेंस चालको व उनके दलालो से दबाव बनाने पर मारपीट का भी मामला सामने आया है।

Crime 24 Hours से प्रशांत त्रिपाठी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!